बड़ी खबर व्‍यापार

Share Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला बाजार, 54 अंक नीचे सेंसेक्स

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 54.17 अंकों (0.10 फीसदी) की गिरावट के साथ 52420.59 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.40 अंकों (0.25 फीसदी) की गिरावट के साथ 15760 के स्तर पर खुला। आज 1276 शेयरों में तेजी आई, 791 शेयरों में गिरावट आई और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की दिशा मुद्रास्फीति के आंकड़ों, टीकाकरण के रुख और अंकुशों के बाद अर्थव्यवस्था के खुलने पर निर्भर करेगी। बाजार भागीदारों को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति समीक्षा का भी इंतजार रहेगा। बाजार उम्मीद कर रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने प्रोत्साहन उपायों को जारी रखेगा। इस सप्ताह मई माह के मुद्रास्फीति के आंकड़े भी जारी होंगे। साथ ही विश्लेषकों ने कहा कि ब्रेंट कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,424 करोड़ रुपये डाले हैं। कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कमी के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 11 जून के दौरान शेयरों में 15,520 करोड़ रुपये का निवेश किया।


देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई में सोमवार से दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) के शेयरों का कारोबार बंद हो गया है। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा दिवालिया हो चुकी डीएचएफएल के लिए पीरामल समूह की समाधान योजना को मंजूरी के बीच बाजार जटिलताओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। न्यायाधिकरण ने सात जून को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत समाधान योजना को मंजूरी दी थी।  

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, टीसीएस, बजाज ऑटो, टाइटन, एचसीएल टेक, सन फार्मा, ओएनजीसी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं आईटीसी, एल एंड टी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, एसबीआई, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, बैंक, फार्मा और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 143.62 अंक (0.27 फीसदी) ऊपर 52618.38 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 23.00 अंक (0.15 फीसदी) नीचे 15776.40 पर था। पिछले कारोबारी दिन बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 228.01 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 52528.48 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 73.20 अंकों (0.47 फीसदी) की बढ़त के साथ 15811.00 के स्तर पर खुला था।

Share:

Next Post

Gold Price today : आज फिर सस्ता हो गया सोना, खरीदारी का अच्छा मौका, चेक करें 10 ग्राम का भाव

Mon Jun 14 , 2021
नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.61 फीसदी गिरकर 48,588 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें लगातार दूसरे दिन गिरावट आई। जबकि चांदी वायदा 71,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.65 फीसदी गिरा था […]