लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में “थूक जिहाद” (Spit Jihad) का मामला सामने आया है। यहां दूधिया (Milkman) बर्तन (Utensils) में थूक (Spit) कर दूध देता था। दूधिया के थूकने की घटना सीसीटीवी (CCTV) में कैद हो गई। घर के मालिक ने सीसीटीवी वीडियो देखा तो वह हैरान रह गया और आरोपी दूधिये के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित ग्राहक ने सीसीटीवी वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दूधिया साफ तौर पर दूध वाले बर्तन में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद वह वही दूध ग्राहक को दे देता है। पप्पू नाम का व्यक्ति ग्राहकों को दूध देने से पहले उसमें थूकता था। पप्पू ने लव शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को थूककर दूध दिया। उसकी यह हरकत घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद हिंदू महासभा ने गोमती नगर थाने में आरोपी दूधिये के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved