विदेश

इराक में एक दिन में अब तक के सर्वाधिक कोरोना मामले सामने आए

बगदाद । इराक में एक दिन में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 4293 मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार नए मामलों में बगदाद से 1068, बासरा से 462, एरबिल से 443, करबाला से 325, नजफ से 290 और वासित से 264 मामले सामने आए हैं।

बयान के मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 18295 टेस्ट किए गए जो अब तक का सर्वाधिक टेस्टिंग आंकड़ा है। देश में अब तक 172583 टेस्ट किए जा चुके हैं। इस बीच 76 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 5785 हो गयी है। इस दौरान 2571 और मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हुए हैं और देश भर में अब तक कुल 122700 लोग ठीक हो चुके हैं।

उधर, मोरक्को में कोरोना वायरस के 1776 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 41017 हो गयी है। स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि 922 मरीजों के स्वस्थ होने से अब तक कुल 28556 लोग इससे ठीक हो चुके हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 21 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 632 हो गयी है।

इसके अलावा अन्‍य देश उज्बेकिस्तान में कोरोना के अब तक 34251 मामले सामने आए हैं और 223 लोगों की मौत हुई है। यहां पांच महीने बाद प्रतिबंधों में ढील दी गयी है। उज्बेकिस्तान में कुछ प्रतिबंधों के साथ 17 अगस्त से धार्मिक गतिविधियां शुरु की जाएंगी। कैबिनेट स्वास्थ प्रशासन ने बताया कि उज्बेकिस्तान में 17 अगस्त से धार्मिक गतिविधियां शुरु की जाएंगी। इसके लिए लोगों को मुंह पर मास्क लगाना, ग्लव्स पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा तथा घुसने से पहले उनका तापमान मापा जाएगा।

Share:

Next Post

देश में कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब, 24 घंटे में आए 63,490 नए केस

Sun Aug 16 , 2020
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच गई। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कोरोना के 63 हजार 490 नए मामले सामने आए, जबकि 944 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। नए […]