img-fluid

निगम आयुक्त ने पैदल घूमकर सफाई व्यवस्था देखी वार्ड की

December 02, 2025

  • दो स्थानों पर बिल्डिंग मटेरियल रास्ते पर था-संबंधित पर जुर्माना किया-घर के सामने शेड लगाकर दो गाय बाँध रखी थी उसे हटवाया-प्रतिबंधित पॉलीथिन सब्जी के ठेले वाले से जप्त की

उज्जैन। निगम आयुक्त ने आज सुबह-सुबह वार्ड 42 की गलियों का दौरा किया और साफ-सफाई व्यवस्था देखने के साथ-साथ बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर रखना और घर के आगे शेड लगाकर गाय बांधने वाले को चेतावनी दी और आवारा पशु भी जप्त किये।


  • निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने आज पार्षद अंजली बालकृष्ण पटेल तथा स्वास्थ विभाग के उपायुक्त संजेश गुप्ता के साथ वार्ड 42 के क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान 36 क्वार्टर में घर के आगे शेड लगाकर दो गाय और एक बछड़ा बांध रखा था। इसकी कई दिनों से शिकायत भी मिल रही थी। इस पर निगम आयुक्त ने संबंधित मकान मालिक को शेड हटाने के निर्देश दिए, वहीं रास्ते में सेठी नगर तथा अन्य क्षेत्र में निर्माण सामग्री रास्ते में पड़ी हुई थी। संबंधित बिल्डिंग ऑफिसर को निर्माणकर्ता पर जुर्माना करने के निर्देश दिए, वहीं सब्जी के ठेले पर पॉलिथीन भी जब्त की और संबंधित को चेतावनी दी कि अगली बार यदि पॉलिथीन मिली तो कार्रवाई की जाएगी। वहीं क्षेत्र से 6 पशु भी जप्त किये, इसके अलावा सफाई कर्मियों के पास छोटी झाड़ू थी उन्हें लंबी झाड़ू उपयोग करने के निर्देश दिए ताकि उनको कमर दर्द की समस्या ना हो। स्टोर में पर्याप्त मात्रा लंबी झाड़ू सफाई कर्मियों को उपलब्ध हो, इसके भी निर्देश कमिश्नर ने दिए।

    Share:

  • मुख्यमंत्री के बेटे की शादी में छाया इंदौर का लाइव पेंटिंग आर्टिस्ट

    Tue Dec 2 , 2025
    3 घंटे में कैनवास पर बनाई मंडप और नवविवाहित जोड़े की पेंटिंग उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे की उज्जैन में हुई सामूहिक शादी तो चर्चा का विषय रही ही। कल यहां बन रही लाइव पेंटिंग ने आए हर मेहमान का ध्यान खींचा। विवाह स्थल पर ही इंदौर के आर्टिस्ट विनय शर्मा ने महज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved