img-fluid

गांव का नाम मौलाना और वहां एक भी मुस्लिम नहीं… नाम लिखने में पेन अटकेगा ही: CM मोहन यादव

September 02, 2025

उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) द्वारा मौलाना गांव (Maulana Village) पर दिया गया बयान एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल सीएम यादव ने उज्जैन जिले (Ujjain district) के तीन गांवों के नाम बदल दिए थे, इसमें एक गांव का नाम ‘मौलाना’ भी था। उस दौरान सीएम यादव ने कहा था, मौलाना गांव का नाम लिखने में पेन अटकता है, इसलिए अब इसे विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा। अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान सीएम यादव से इससे जुड़ा सवाल किया गया, तो उन्होंने अपनी बात को एक बार फिर दोहराया। जानिए सीएम यादव ने क्या कहा?

सीएम यादव ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कहा, एक गांव का नाम मौलाना और वो पूरा हिन्दू गांव। वहां मुस्लिम समाज का एक भी भाई या बहन नहीं है। वहां के लोगों ने कहा कि मौलाना नाम बदल दिया जाए। सीएम यादव बोले अब मैं जब उसकी पोस्ट करने के लिए चिट्ठी लिख रहा हूं तो मेरे सामने भी आएगा कि मौलाना लिखूं तो लिखूं कैसे।


मेरे मन में भी तो आएगा कि गांव में कोई तो मौलाना होना चाहिए। इस पर सीएम यादव ने आगे कहा कि गांव में एक भी मौलाना नहीं, लेकिन गांव का नाम मौलाना, तो स्वाभाविक रूप से पेन अटकेगा। गलत बात हो तो बताओ।

कानून का पालन करने पर भी अपराधी
मुस्लिमों से जुड़े एक अन्य सवाल, जिसमें मोहम्मदपुर का नाम बदलने की बात कही गई। उस पर सीएम यादव बोले, एक गांव जिसमें एक भी मोहम्मद नहीं है। गांव के लोग लिखकर दे रहे हैं कि हमारे यहां तो मोहन मुरली वाले का मंदिर है। इसको मोहनपुर किया जाए। सीएम यादव ने कहा कि मैं तो कानून का पालन कर रहा हूं, उसमें भी मैं अपराधी। ये बात समझ नहीं आई।

Share:

  • आधुनिक हथियारों और तकनीक के साथ भारत और अमेरिका शुरु करेगा सैन्‍य अभ्यास, जानें क्‍या है मायने

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्‍ली । टैरिफ(Tariff) को लेकर टेंशन(Tension) के बीच ही भारत(India) और अमेरिका (America)ने अलास्का में अब तक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू(maneuvers begin) कर दिया है। इसके अलावा जल्द ही मालाबार नौसेना युद्धाभ्यास की भी योजना बनाई जा रही है जिसमें सभी क्वॉड देश हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के बीच अलास्का में एक से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved