• img-fluid

    झेलम एक्सप्रेस में बम होने की खबर निकली झूठी, ट्रेन के यात्री ने ही किया था कॉल

  • May 03, 2024


    भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) से गुजर रही झेलम एक्सप्रेस में बम मिलने की सूचना मिली थी. अब झेलम एक्सप्रेस (jhelum-express) ट्रेन में बम (bomb) मिलने की खबर झूठी निकली है. ट्रेन (train) में बम मिलने की खबर के बाद भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सर्चिंग की गई. बम स्क्वायड दस्ते और पुलिस ने सर्चिंग के बाद झेलम एक्सप्रेस को रवाना कर दिया है. बम की सूचना देने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. दरअसल ट्रेन में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने ही पुलिस को बम होने की जानकारी दी थी. फिलहाल कॉलर से पूछताछ में पुलिस जुट गई है.


    बता दें कि बम मिलने की सूचना के बाद भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया था. इसके बाद पुलिस की टीम झेलम एक्सप्रेस की सर्चिंग की जा रही थी. आरपीएफ के कंट्रोल रूम को एक कॉल के जरिए ट्रेन में बम होने की जानकारी दी गई थी. एहतियात के तौर पर लगातार ट्रेन की सर्चिंग की जा रही थी. इस ट्रैक की दूसरी ट्रेनों को भी आने नहीं दिया गया था. इसके बाद साइबर टीम कॉल करने वाले नंबर को लगातार ट्रेस कर रही थी.

    Share:

    लालवानी ने हाथ खड़े किए, संगठन ने कहा- हम कहां से लाएं पैसा

    Fri May 3 , 2024
    भाजपा…खर्च का बड़ा झमेला साढ़े तीन घंटे चली बैठक के बाद भी रास्ता नहीं निकला आधा संगठन-आधा प्रत्याशी का फार्मूला भी फेल हो गया विधायकों ने कहा- देने वाले भी अब हाथ जोडऩे लगे हैं दिल्ली-भोपाल ने कहा- इंदौर में ही बंदोबस्त करो इंदौर, अरविंद तिवारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) में एक नया संकट खड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved