विदेश

ब्राज़ील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख के पार

रियो डी जनेरियो । ब्राज़ील (Brazil) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 20,548 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 75 लाख को पार कर 75,04,833 पर पहुंच गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 431 कोरोना मरीजों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 191,570 पर पहुंच गया। ब्राज़ील का साओ पाउलो स्टेट कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है जहां अबतक 14,27,752 लोग कोरोना संक्रमित हुए है और 45,902 लोगों की मौत हुई है।

दक्षिण अमेरिकी देश ब्राज़ील अमेरिका के बाद विश्व में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला दूसरा देश है जो संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत से पीछे है लेकिन अमेरिका के अलावा कोरोना से सबसे ज्यादा लोगों की मौत यही हुई है।

Share:

Next Post

अब कार में ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे यात्री के लिए जरूरी होगा एयरबैग

Wed Dec 30 , 2020
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कार निर्माता कंपनियों को ड्राइवर के बगल वाली सीट के लिए भी एयरबैग देना अनिवार्य कर दिया है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में एक मसौदा अधिसूचना जारी कर दी है। मंत्रालय ने सभी हितधारकों से एक माह के भीतर राय […]