विदेश

जो बाइडन को आई पुरानी याद, कहा वो 12 साल की थी और मैं 30 साल का

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपने बयानों की वजह से सूर्खियां में हमेशा बने रहते हैं ऐसे ही एक बार फिर वे सूर्खियां बटोर रहे हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि वो लड़की जब मेरी दोस्त बनी थी उस समय उसकी उम्र 12 और मेरी 30 वर्ष थी। फॉक्स न्यूज के मुताबिक जो बाइडन (President Joe Biden) ने ये बातें नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन (National Education Association) के कार्यक्रम में कही। एक महिला ने उनके भाषण के बीच जब उनसे सवाल करना चाहा तो बाइडन ने कहा कि आपको मुझे नमस्ते कहना होगा।



वाशिंगटन डीसी में नेशनल एजुकेशन एसोसिएशन मुख्यालय में शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान बाइडन ने भीड़ में बैठी एक महिला को पहचान लिया तभी अचानक अपने भाषण को रोकते हुए उन्होंने कहा कि बहुत पुरानी बात है, वो 12 की थी और मैं 30 का था। जो बाइडन ने महिला को पहचानते हुए कहा कि तुम मुझे यहां हाय (Hi) बोलने के लिए आई हो। इसके बाद वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे। आगे राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि इस महिला ने मुझे बहुत कुछ करने में मदद की। हालांकि उन्होंने ऐसा कुछ जिक्र नहीं कि यह कब की बात है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर लोग बाइडन पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वह राष्ट्रपति हैं कुछ भी बोल सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह सच है तो उनको शोभा नहीं देता। ऐसा पहली बार नहीं जब जो बाइडन की जुबान फिसली हो इससे पहले उन्होंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति हैरिस बोलकर संबोधित कर दिया था। वहीं एक बार रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष पर बोलते हुए उन्होंने यूक्रेन की जगह ईरान बोल दिया था। जो बाइडन ने कहा कि पुतिन टैंकों के साथ कीव को घेर सकते हैं, लेकिन वह कभी भी ईरानी लोगों के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाएंगे। इसके बाद ईरानी शब्द ट्विटर पर ट्रैंड करने लगा था।

Share:

Next Post

मांकडिंग क्या है, कैसे हुई थी इसकी शुरुआत? जानिए क्रिकेट में इससे जुड़े नियम

Sun Sep 25 , 2022
नई दिल्ली। क्रिकेट (Cricket) का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स (lords) के मैदान पर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्लोट डीन को मांकडिंग कर खूब सुर्खिया बटोरी। इंग्लैंड के खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट दीप्ति (cricket expert deepti) की इस हरकत से नराज नजर आ रहे हैं, वहीं भारतीय फैंस और खिलाड़ी इसके फूल सपोर्ट […]