आचंलिक

बसस्टेंड पर ट्रक खड़े रहने से यात्री प्रतिक्षालय छिपा, तपती धूम में झुलस रहे मुसाफिर न छाया न पानी

सिरोंज। कहने के लिए तों सिरोंज का नवीन बसस्टेंड काफी बडा है और यहा से बसों का आना जाना दिन भर लगा रहता है सभी रूठो की बसे जहां से जाती है और आती भी है । लेकिन जों यात्री नगर सिरोंज में उतरता है तों उसे न तों छाया मिलती है और न ही ठंडा पीने के लिए पानी मिलता है और न ही बैठने की कोई उचित व्यवस्था मिलती है । यात्री थक हार कर कोई होटल में जाकर बैठता है और अपनी सहुलियत के हिसाब सें कार्य करता है । लेकिन नगर सिरोंज के जनप्रतिनिधियों ने कभी नवीन बसस्टेंड जों सहुलियते मिलनी चाहिए इस और किसी जनप्रतिनिधि ने कभी ध्यान नही दिया है चाहे सत्ता पक्ष के विधायक हो या नगर पालिका के अध्यक्ष इन्होने कभी नवीन बसस्टेंड पर जों सहुलियते जनता जर्नादन को मिलनी और होनी चाहिए इस ध्यान नही दिया है ।


दूर दराज से आये मुसाफिर यात्री प्रतिक्षालय को ढूढंते फिरते रहते है ,मिलेगा भी कैसे क्यो कि बसस्टेंड पर स्थित यात्री प्रतिक्षालय तों ट्रक खडे रहने से यात्री प्रतिक्षालय छिप गया है इस लिए प्रतिक्षालय मुसाफिरों को नही दिखता है इस लिए चाय की होटलों पर जाकर मजबूरी में बैठना पडता है या तों धूप मे रहकर अपने रिषतेदारों के आने का इंतेजार तपती धूम मे करना पडता है । भीषण गर्मी के इस मौसम में लोग गीष्मावकाष अथवा षादी विवाह के चलते इधर उधर का सफर कर रहे है । बसस्टेंड पर इन दिनों काफी गहमाहगी दिखाई पडती है लेकिन इस चिलचिलाती धूम में मुसाफिर खुले आसमान के नीचे अपने परिवार और सामान के साथ खडा बसों का इंतेजार कर रहा है । अगर मुसाफिरों को सामने बने यात्री प्रतिक्षालय दिखाई दे तों वों वहां जाकर थोडी देर बैठ कर व अपने परिवार वालों बैठाकर बस का इंतेजार कर सकता है लेकिन यात्री प्रतिक्षालय तों खडे हुए ट्रकों के कारण छिप गया है इस लिए लोग यहा वहा धूम में खडे रहकर ही बसों का इंतेजार कर रहे है ।

इनका कहना है
मेरे द्धारा पहले भी उन ट्रकों के मालिको को समझाइष देकर वहां से हटवाया गया था और आज ही मैने स्वयं निरीक्षण कर ट्रक एसोसिएषन के अध्यक्ष को बुलाकर ट्रको को हटाने का बोला है। इससे मुसाफिरों को भी पता चल सकेगा कि यात्री प्रतिक्षालय बना हुआ है और लोग यात्री प्रतिक्षालय में बैठ सकेगे अगर ट्रक नही हटाऐं गये तों कार्यावाही की जावेगी।
एसडीओपी सौरभ तिवारी सिरोंज

Share:

Next Post

देवीधाम सलकनपुर में मनाया जाएगा तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव

Fri May 26 , 2023
देवी लोक महोत्सव की तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवीलोक महोत्सव में 31 मई को आयोजित होने वाले मु य कार्यक्रम […]