आचंलिक

देवीधाम सलकनपुर में मनाया जाएगा तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव

  • देवी लोक महोत्सव की तैयारियों का वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया जायजा

सीहोर। देवीधाम सलकनपुर में 29 मई से 31 मई तक तीन दिवसीय देवी लोक महोत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान सलकनपुर में अनेक सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। देवीलोक महोत्सव में 31 मई को आयोजित होने वाले मु य कार्यक्रम में मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे और देवीलोक की आधारशिला रखेंगे। समारोह में एक लाख से अधिक नागरिक शामिल होंगे।
देवी लोक महोत्सव को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा देवी लोक महोत्सव की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नर माल सिंह भयडिय़ा, आईजी अभय सिंह, डीआईजी श्रीमती मोनिका शुक्ला, कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा एसपी मयंक अवस्थी ने सलकनपुर में बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों से देवी लोक महोत्सव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।



कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि कायक्रम के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का बेहतर ढंग से निर्वहन करें। उन्होंने देवी लोक महोत्सव में श्रद्धालुओं के आने एवं बैठने के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने तथा नागरिकों को पेयजल के लिए मु य स्थानों पर पानी की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समारोह स्थल पर आगमन, निर्गम, बैरिकेटिंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में एसपी श्री अवस्थी ने कहा कि देवी लोक महोत्सव में भारी सं या में नागरिकों के शामिल होने से यातायात बाधित न हो और सभी वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े हो, इसके लिए पुलिस अधिकारी पर्याप्त अमले की ड्यूटी लगाएं। बैठक में एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम राधेश्याम बघेल, जनपद सीईओ देवेश सराठे, सीएमओ वैभव देशमुख, सीएमओ सतीश मालवीय, नायब तहसीलदार जयपाल उइके सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कार्यक्रम को भव्य स्वरूप प्रदान करने तथा देवी लोक महोत्सव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share:

Next Post

तीन तलाक केस : हलाला का मामला भी आया सामने

Fri May 26 , 2023
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में एक महिला को उसके पति ने तलाक-ए-हसन यानी तीन नोटिस भेजकर तलाक दे दिया है। इस शिकायत की जांच के बाद पता चला है कि महिला को हलाला के लिए भी मजबूर किया गया था। तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बावजूद मुस्लिम समाज में तलाक देने के […]