उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

खंडेलवाल समाज के लोगों ने बसंत उत्सव भी मनाया और फाग का आनंद लिया

उज्जैन। खण्डेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा खण्डेलवाल दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के साथ महिला मंडल, लेडिज विंग, क्रिएटिव ग्रुप, युवा परिवार, आनंद परिषद, मित्र परिषद, प्रगति मण्डल, बीसी ग्रुप आदि ने हिस्स लिया। रविवार सुबह 11 से शाम 7 बजे तक चले इस आयोजन मे फुट प्रिंट, बोटल थ्रो, बॉल इन वॉटर, बलुन रेस, टायर रेस, चेयर रेस, हाउजी आदि कई सारे गेम्स उत्साहपुर्वक खेले गए। रोमांचक वक्त था जब 80 से अधिक उम्र के समाजजन द्वारा भी लेमन रेस मे भाग लिया गया।


कार्यक्रम में खण्डेलवाल वैश्य पंचायत संरक्षक सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल, राजेन्द्र झालानी, गुलशन नाटानी, धर्मेंद्र गुप्ता, रितेश सोखिया, अनिल गुप्ता, सिद्धेश्वर दास, देवेन्द्र जंगीनिया, अशोक माचीवाल उपस्थित थे। बसंत उत्सव से ही फाग का आनंद उत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का संयोजन दीपाली माणक बोहरा, संध्या बैवाल, इंदिरा रावत, दीपा पाटोदिया, श्वेता सोखिया, ईशा संदीप बेवाल, मेघा मयंक मामोडीया, मयंक झालानी, सोनल तरुण रावत, पुनीत खंडेलवाल द्वारा किया गया।

Share:

Next Post

दिल्ली में प्रदूषण की वजह बताएगी ‘सुपर साइट’, CM अरविंद केजरीवाल ने किया लॉन्च

Mon Jan 30 , 2023
नई दिल्ली: दिल्ली में अब प्रदूषण के कारकों का रियल टाइम पता करना आसान होगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण के रियल टाइम कारकों का पता लगाने के लिए बनाई गई सुपर साइट और मोबाइल वैन की शुरुआत की. आईआईटी कानपुर और DPCC ने मिलकर यह पूरा सेटअप तैयार किया है. इसको लेकर राउज एवेन्यू […]