विदेश

कोरोना : 305 दिन तक संक्रमित रहा शख्स, अंतिम संस्कार की हो चुकी थी तैयारी, लेकिन फिर हुआ ऐसा…

न्यूज। ब्रिटेन में कोरोना पीड़ित शख्स के साथ चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। व्यक्ति करीब 10 महीनों तक कोरोना संक्रमित रहा। इस दौरान 43 बार उसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। शख्स 305 दिनों तक कोविड संक्रमित रहने के बाद महामारी को मात देकर सबको चौंका दिया। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक समय तक जूझने के बाद जिंदा बचने का यह पहला मामला है।

सूत्रों के मुताबिक, कोरोना पीड़ित व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने की भी तैयारी कर ली गई थी, लेकिन पीड़ित ने बुलंद हौसलों से बीमारी पर जीत हासिल कर ली। ब्रिस्टल निवासी 72 वर्षीय डेव स्मिथ जब कोरोना संक्रमित हुए तो वह हमेशा सकारात्मक रहे और अंत में उन्होंने कोरोना को हराकर सभी को चकित कर दिया। मेडिकल स्टाफ भी स्मिथ को देखकर हैरान है।


ठीक होने के बाद डेव स्मिथ ने अपनी संर्घष गाथा को साझा किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय तक संक्रमण से मैं परेशान रहा, लेकिन कभी हिम्मत नहीं हारी। मैं हर समय प्रार्थना में लीन रहता था, यही सोचता था कि आगे कुछ बुरा होने वाला है, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं। एक समय ऐसा लगने लगा था कि अब लाइफ का द एंड होने वाला है, शरीर से हर चीज यहां तक कि जीवन निकलता जा रहा है, इसके बावजूद प्रार्थना करना बंद नहीं किया, निराशा में नहीं डूबा।

कई घंटों तक होती रही खांसी
स्मिथ कहते हैं, ‘एक समय मुझे हद से ज्यादा खांसी हो रही थी, लगातार कई घंटों तक खांसते-खांसते दम उखड़ने लगा था। इतनी खांसी जीवन में कभी नहीं आई। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इससे शरीर पर कितना दबाव पड़ा होगा।’

अंतिम संस्कार की तैयारी
स्मिथ कहते हैं कि बीमारी के दौरान एक बार ऐसा लगा कि अब मैं जिंदगी हार गया।  मैंने खुद को तैयार कर लिया। मैंने परिवार के सभी लोगों को बुलाया और सबके प्रति स्नेह जताकर गुडबॉय किया, मैंने इस बात की भी सूची बनाई कि मेरे अंतिम संस्कार में कौन सा संगीत बजेगा। स्मिथ की पत्नी भी काफी परेशान रहती थी। उसने अंतिम संस्कार की तैयारी भी पूरी कर ली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी और सोच को हमेशा सकारात्मक रखा।

Share:

Next Post

प्रियंका गांधी से मिलने पर अड़े हैं राजस्थान के बेरोजगार युवा, कांग्रेसियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Sun Jul 18 , 2021
लखनऊ। राजस्थान से आए बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि उनके राज्य में कंप्यूटर अनुदेशक के 10453 पद निकले हैं। प्रियंका गांधी कह चुकी हैं कि संविदा पर भर्ती बेरोजगारों का अपमान है। फिर यह काम कांग्रेस शासित राजस्थान में क्यों हो रहा है। राजस्थान में कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती संविदा […]