देश

राम मंदिर के भूमि पूजन का मुहूर्त तय करने वाले पुजारी को मिल रही है धमकियां


नई दिल्ली। राम मंदिर के भूमि पूजन के मुहूर्त पर चल रहा विवाद कम होने का नाम नहीं हो रहा है। कल पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे इस बीच भूमि पूजन का मुहूर्त तय करने वाले वाले पुजारी को धमकी मिलने की खबर है। पुजारी ने दावा किया है कि उन्हें फोन पर धमकी मिल रही है। बता दें कि भूमि पूजन की तारीख को लेकर काफी विवाद हो रहा है। शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भूमि पूजन के तय वक्त को शुभ नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को दक्षिणायन भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। शास्त्रों में भाद्रपद मास में गृह, मंदिरारंभ कार्य निषिद्ध है। उन्होंने इसके लिए विष्णु धर्म शास्त्र और नैवज्ञ बल्लभ ग्रंथ का हवाला दिया। दिग्गज कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने भी मुहूर्त को लेकर सवाल खड़े किए थे।
एक जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के बेलगावी में रहने वाले पुजारी को धमकी भरे कई फोन आए हैं। पुजारी ने दावा किया कि ये कॉल देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही हैं। स्थानीय पुलिस ने पुजारी की सुरक्षा के लिए एक कांस्टेबल को भेजा है। हालांकि बेलगावी के कमिश्नर ने बताया कि इस बारे में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। चूंकि पुजारी को खतरा है इसलिए वहां पुलिस की तैनाती की गई है।
काशी के संतों के साथ ही ज्योतिषी मंदिर शिलान्यास को लेकर तय मुहूर्त पर सवाल खड़े कर रहे हैं। संतों और ज्योतिषियों के अनुसार, मंदिर के शिलान्यास के लिए तय इस तारीख के मुहूर्त से समय को उस दिन का सबसे अशुभ समय बताया जा रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर मंदिर के शिलान्यास की तय तिथि यानि 5 अगस्त को अशुभ बताया है।

Share:

Next Post

अमेरिका में टिकटॉक पर 15 सितंबर तक के लिए रोक हटी

Tue Aug 4 , 2020
लॉस एंजेल्स, 04 अगस्त । अमेरिका में टिकटॉक पर फ़िलहाल रोक हट गई है और उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने तक इसके मालिकाना हक़ पर निर्णय हो जाएगा। क़यास लगाए जा रहे हैं कि टिकटॉक पर माइक्रोसॉफ्ट का मालिकाना हक़ हो जाएगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में […]