विदेश

रूस में नए वैरिएंट से स्थिति गंभीर, सरकार दूसरी बार लोगों को टीका लगवाने की कर रही तैयारी

डेस्क। दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना पर काम किया जा रहा है।  सोमवार को संसद के निचले सदन में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, ‘दुर्भाग्य से कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं । कई क्षेत्रों में स्थिति पहले से ज्यादा खराब है।’

रूस में बीते 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले
बता दें कि रूस में बीते 24 घंटों में 17,378 नए मामले और 440 लोगों की मौतें हुई हैं।  हालात पर चिंता जताते हुए पुतिन ने कहा कि कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग वैक्सीनेशन ट्रैकर के मुताबिक, दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर रहे रूस में अब तक 3 करोड़ लोगों को ही टीके लगे हैं, जो कि कुल आबादी का 11.2% ही है। इसमें भी 12.3% लोगों को पहली डोज और 10.2% लोगों को दोनों डोज लगी हैं।

ब्रिटेन में ठंड में फिर लग सकता है लॉकडाउन
वहीं ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,284 नए मामले मिले। साइंटिफिक एडवायजरी ग्रुप फॉर इमरजेंसी ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं, ऐसे में नवंबर दिसंबर में स्थिति गंभीर हो सकती है। इंग्लैंड के पब्लिक हेल्थ के निदेशक सुशान हॉपकिंस ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हमें कोरोना के नए वैरिएंट को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि सर्दियों में लॉकडाउन लगाना पड़ सकता है।

Share:

Next Post

कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग में हथियार बनी Covaxin, फेज 3 ट्रायल में 77.8 फीसदी असरदार

Tue Jun 22 , 2021
नई दिल्ली। भारत की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल के आंकड़ों को लेकर आज यानी मंगलवार को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पता चला कि हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक को कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन 77.8 फीसदी तक असरदार है। Covaxin shows 77.8 % efficacy […]