img-fluid

धुआं-धुआं हो गया आसमान, जानें समंदर के बीच सिंगापुर के जहाज पर कैसे हुआ ये हादसा

June 09, 2025

डेस्क: केरल (Kerala) के तट से दूर सोमवार सुबह सिंगापुर (Singapore) ध्वज वाले कंटेनर जहाज (Container Ship) MV Wan Hai 503 में एक जोरदार विस्फोट (Explosion) की खबर सामने आई है. यह जानकारी मुंबई (Mumbai) स्थित मरीन ऑपरेशंस सेंटर (Marine Operations Center) ने कोच्चि स्थित अपने समकक्ष केंद्र को सुबह करीब 10:30 बजे दी. जहाज 270 मीटर लंबा है और इसका ड्राफ्ट 12.5 मीटर बताया गया है. यह पोत 7 जून को कोलंबो से रवाना हुआ था और 10 जून को मुंबई पहुंचने की उम्मीद थी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विस्फोट जहाज के नीचे के हिस्से यानी अंडरडेक में हुआ. घटना के समय जहाज समुद्र में केरल तट के पास था. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है.

रक्षा पीआरओ के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए भारतीय नौसेना ने त्वरित प्रतिक्रिया दी और कोच्चि में निर्धारित INS Surat को घटनास्थल की ओर मोड़ दिया गया ताकि जहाज को तत्काल सहायता मिल सके. यह निर्णय सुबह 11 बजे वेस्टर्न नेवल कमांड द्वारा लिया गया.


इसके साथ ही नौसेना की ओर से कोच्चि स्थित INS Garuda नौसैनिक एयर स्टेशन से एक डोर्नियर एयरक्राफ्ट की उड़ान भी योजना में है, जो घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करेगा और आवश्यक समन्वय प्रदान करेगा. भारतीय नौसेना और समुद्री एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. बचाव और राहत कार्य के लिए प्रयास जारी हैं.

इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) को निर्देश दिए हैं कि वे एर्नाकुलम और कोझीकोड के जिला कलेक्टरों को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दें. मुख्यमंत्री ने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि यदि जहाज के चालक दल के सदस्यों को केरल के तट पर लाया जाता है, तो उन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा सके. KSDMA ने स्थानीय अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है, साथ ही तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह भी दी गई है.

Share:

  • क्रूज शिप को लेकर डेनमार्क और स्वीडन संग भारत ने कर ली बड़ी डील, जानें कैसे होगा फायदा

    Mon Jun 9 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) ने वैश्विक जहाज निर्माण (Global Shipbuilding) क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है. कोलकाता (Kolkata) स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders & Engineers) लिमिटेड ने स्वीडन और डेनमार्क की प्रमुख कंपनियों के साथ दो रणनीतिक समझौते किए हैं. इन समझौतों के जरिए भारत अब मरीन प्रोपल्शन (Marine Propulsion) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved