img-fluid

मौत का ‘नल’ खुला! इंदौर में 15 लाशें गिरने के बाद देश के 2 बड़े शहरों में ‘जहरीला’ हुआ पानी

January 04, 2026

गांधीनगर/बेंगलुरु। इंदौर (Indore) के बाद अब गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) के कई इलाकों में प्रशासन ने लोगों को पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई बरतने की सलाह दी है। बताया जाता है कि टाइफाइड (Typhoid) के चलते 104 संदिग्ध मरीजों (104 Suspected patients) को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य जांच में पता चला है कि प्रभावित क्षेत्रों का पीने का पानी असुरक्षित है जिसके बाद नगर निगम ने घर-घर सर्वेक्षण और क्लोरीन की गोलियां बांटना शुरू कर दिया है। खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मरीजों के इलाज के लिए 22 डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। प्रशासन ने लोगों को पानी उबालकर पीने और साफ-सफाई बरतने की सलाह दी है।

वहीं बेंगलुरु के लिंगराजपुरम और KSFC लेआउट जैसे इलाकों में नल से ‘झागदार और बदबूदार’ पानी निकल रहा है। अस्पताल में भर्ती: बेंगलुरु की अलग-अलग निजी और सरकारी अस्पतालों में 40 से ज्यादा परिवारों के लोग पेट में संक्रमण और तेज बुखार के कारण भर्ती हुए हैं।


  • बच्चों समेत 104 मरीज भर्ती
    एक की रिपोर्ट के मुताबिक, गांधीनगर में बड़े पैमाने पर टाइफाइड के मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि बच्चों समेत 104 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीते 3 दिनों में सिविल अस्पताल में टाइफाइड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बाल चिकित्सा वार्ड में 104 मरीजों को भर्ती कराया गया है। खुद उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने शनिवार को गांधीनगर सिविल अस्पताल में हालात की समीक्षा की।

    22 डॉक्टरों की टीम गठित
    हर्ष संघवी ने बताया कि अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने के लिए उप जिलाधिकारी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। भर्ती मरीजों के परिवारों के लिए भोजन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। मरीजों के इलाज के लिए 22 डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है।

    अमित शाह ने ली हालात की जानकारी
    उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी जिलाधिकारी से फोन पर 3 बार हालात की जानकारी ली। 104 संदिग्ध मामले सामने आए हैं। प्रशासन इलाज के साथ ही निगरानी व्यवस्था को लगातार मजबूत कर रहा है। मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिशें हो रही हैं।

    इलाकों से लिए पानी के नमूने
    वहीं सिविल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीता पारिख ने बताया कि गांधीनगर के सेक्टर 24, 25, 26 और 28 के साथ-साथ आदिवाड़ा क्षेत्र से बच्चों सहित कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों की हालत स्थिर है। इन क्षेत्रों से पानी के सेंपल जमा किए गए हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पीने का पानी सुरक्षित नहीं है।

    पानी उबाल कर पीने की सलाह
    यही कारण है कि गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। प्रभावित इलाकों में लोगों को पानी उबाल कर पीने और घर का बना खाना खाने की सलाह दी गई है। नगर निगम पानी की टंकियों की सफाई पर जोर दे रहा है। साथ ही क्लोरीन की गोलियां भी बांट रहा है।

    बेंगलुरु की IT सिटी में हाहाकार: 40 सोसायटियां संक्रमित!

    बेंगलुरु के लिंगराजपुरम और KSFC लेआउट जैसे इलाकों में नल से ‘झागदार और बदबूदार’ पानी निकल रहा है। अस्पताल में भर्ती: बेंगलुरु की अलग-अलग निजी और सरकारी अस्पतालों में 40 से ज्यादा परिवारों के लोग पेट में संक्रमण और तेज बुखार के कारण भर्ती हुए हैं।

    गंदा सिल्ट: निवासियों का दावा है कि जब उन्होंने अपनी पानी की टंकियां (Sumps) साफ कीं, तो उसमें काले रंग की सीवरेज की गाद (Silt) जमा मिली। प्रशासन फेल: प्रशासन अभी तक यह पता नहीं लगा पाया है कि आखिर पाइपलाइन में रिसाव कहां से हो रहा है।

    इंदौर में गर्म है माहौल
    यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो गई है। इसे लेकर माहौल गर्म है। इंदौर प्रशासन ने भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से अब तक छह लोगों के मारे जाने की बात कही है तो स्थानीय नागरिक 6 महीने के बच्चे समेत 16 लोगों के मारे जाने की बात कह रहे हैं। वहीं इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि उनको 10 मरीजों की मौत की जानकारी मिली है। बता दें कि इंदौर नगर निगम पड़ोसी खरगोन जिले के जलूद में नर्मदा नदी से पानी को 80 किलोमीटर दूर लाकर घर-घर पहुंचाता है।

     

     

    Share:

  • वेनेजुएला में अमेरिकी एयरस्ट्राइक में 40 की मौत का दावा

    Sun Jan 4 , 2026
    न्यूयॉर्क. वेनेजुएला (Venezuela) में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई (US airstrike) ने वैश्विक राजनीति में भूचाल ला दिया है. राजधानी कराकस (Caracas) पर किए गए अमेरिकी हमले के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क लाया गया है. अमेरिका ने इस ऑपरेशन को Operation Absolute Resolve नाम दिया है, जबकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved