जबलपुर। माढोताल स्थित शासकीय आदर्श आईटीआई का एक मामला सामने आया हैं। जहां पर पदस्थ एक शिक्षिक द्वारा छात्रों से रूपयों की मांग की जा रही है। इस मामले का वीडिया तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफिसर आर के द्विवेदी द्वारा छात्रों को परीक्षा में पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी और छात्रों ने बकायदा पैसे भी दिए लेकिन कई छात्र परीक्षा में फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने ही ट्रेनिंग ऑफि सर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया। वहीं यह वीडियो कब का है और अभी तक इस मामले में क्या कार्यवाही हुई यह पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षण संस्थानों में पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
Share:
जबलपुर। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर जबलपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सीएम करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे और इसके बाद बालाघाट के लांजी के लिए रवाना होंगे। यहां से फि र वापस जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान […]
कटनी। आज आज रंगनाथ थाना मैं ऊर्जा महिला डेस्क थाना रंगनाथ पुलिस चौकी में चालू किया गया पाठक वार्ड पार्षद अलका अरुण पांडे पार्षद संजीव चौधरी एवं महिला थाना प्रभारी क्षेत्रीय समाजसेवी के द्वारा उद्घाटन किया गया क्षेत्र में हो रही महिला को बहुत मदद मिलेगी।
अधारताल सुहागी में वारदात, आरोपी गिरफ्तार जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्रातंर्गत सुहागी स्थित टी-शर्ट प्रिंट के कारखाने में एक महिला कर्मी के साथ कारखाना संचालक ने दुराचार किया। जिसके बाद पीडि़ता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।अधारताल टीआई शैलेष मिश्रा ने […]
सुबह मिला शावक तेंदुए का शव, मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जबलपुर। डुमना क्षेत्रातंर्गत घने जंगल में बसती जा रहीं आबादी के बाद अब वन्य प्राणियों की सड़क पर चहलकदमी बढ़ गई है। जिस कारण बीती सड़क पर घूम रहे सवा साल करीब के शावक तेंदूआ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया […]