जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

पास कराने के एवज में शिक्षक ने मांगी रिश्वत

  • शास. आईटीआई का मामला, वीडियो वायरल

जबलपुर। माढोताल स्थित शासकीय आदर्श आईटीआई का एक मामला सामने आया हैं। जहां पर पदस्थ एक शिक्षिक द्वारा छात्रों से रूपयों की मांग की जा रही है। इस मामले का वीडिया तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।



जानकारी के मुताबिक आईटीआई कॉलेज में पदस्थ ट्रेनिंग ऑफिसर आर के द्विवेदी द्वारा छात्रों को परीक्षा में पास करने के एवज में रिश्वत मांगी थी और छात्रों ने बकायदा पैसे भी दिए लेकिन कई छात्र परीक्षा में फेल हो गए जिसके बाद छात्रों ने ही ट्रेनिंग ऑफि सर के रिश्वत लेने का वीडियो वायरल कर दिया। वहीं यह वीडियो कब का है और अभी तक इस मामले में क्या कार्यवाही हुई यह पता नहीं चल पाया है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब शिक्षण संस्थानों में पैसों के लिए छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Share:

Next Post

रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर शहर पहुंचे सीएम चौहान

Mon Mar 20 , 2023
जबलपुर। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर जबलपुर पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सीएम करीब डेढ़ घंटे रुकेंगे और इसके बाद बालाघाट के लांजी के लिए रवाना होंगे। यहां से फि र वापस जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से हवाई जहाज से वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान […]