बड़ी खबर

‘ट्रैक्टर और लोग यहीं के, चाइना या अफगानिस्तान से नहीं आए’-टिकैत


नई दिल्ली। कृषि कानून पर किसानों का प्रदर्शन दिल्ली की सीमाओं पर 7 महीने से चल रहा है ऐसे में किसान सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा है कि, ‘चार लाख ट्रैक्टर (Tractors) भी यही हैं, वो 25 लाख किसान (Farmers) भी यही हैं।’ इस मसले पर राकेश टिकैत ने कहा कि, ‘सरकार आंदोलन में बाहर की फंडिंग, खालिस्तानी, पाकिस्तानी बताते हैं। हम इन सब का नाम तक नहीं लेते। ये ट्रैक्टर अफगानिस्तान (Afghanistan) से नहीं आए हैं।’
उन्होंने आगे कहा कि, “ट्रैक्टर हिंदुस्तान के थे और लोग भी यहीं के थे कोई चाइना(Chaina) से नहीं आया, वहीं 26 तारीख हर महीने आती है। 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस होता है, इस दिन परेड निकलती है।”
दरअसल तीन नए अधिनियमित खेत कानूनों के खिलाफ किसान पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020, मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 पर किसान सशक्तिकरण और संरक्षण समझौता हेतु सरकार का विरोध कर रहे हैं ।


		

		
		Share:

Next Post

वित्त वर्ष 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर : मुकेश अंबानी

Thu Jun 24 , 2021
नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने गुरुवार को कहा कि मौजूदा महामारी के बावजूद वित्त वर्ष 2021 में कंपनी का प्रदर्शन (Performance) उम्मीदों (Expectations)से बेहतर रहा। ऑयल-टू-टेलीकॉम दिग्गज की वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित करते हुए, अंबानी ने महामारी के दौरान मानवीय प्रयासों के लिए कंपनी […]