विदेश

सिंगापुर में च्यूइंगम खाने पर लगा प्रतिबंध, खाते पाए गए तो होगी 2 साल की जेल

सिंगापुर। दुनिया का हर देश तरक्की करना चाहता है, विकास की दिशा में आगे बढ़ना चाहता है मगर तरक्की का रास्ता बेहद मुश्किल होता है. कई बार प्रशासन को देश की भलाई के लिए ऐसी चीजों पर पाबंदी लगानी पड़ती है जो अन्य देशों (Weird Rules of Countries) के लिए आम हो सकता है. सिंगापुर(Singapore) भी ऐसा ही एक देश है जिसने विकास के लिए अजीबोगरीब नियम(weird rules) बनाए हैं जो सभी को चौंका देते हैं. इनमें से एक नियम है च्यूइंगम (Chewing Gum Ban in Singapore) पर पाबंदी.
सिंगापुर (Singapore) आज के वक्त में काफी समृद्ध देश है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है यहां के लोगों का अनुशासन. इस अनुशासन को बनाए रखने के लिए यहां कई ऐसे नियम बनाए गए हैं जो काफी चौंकाने वाले हैं. दरअसल, देश के पहले प्रधानमंत्री ली कुआन यू (1st PM Lee Kuan Yew) चाहते थे कि वो उसे जल्द ही डेवलप करें. उनके अनुसार डेवलपमेंट में सबसे बड़ा रोड़ा बन सकता था लोगों की अनुशासनहीनता. इस कारण ली ने कई पाबंदियां लगा दीं जिनमें च्युइंग बैन भी एक थी.



सिंगापुर में क्यों हुआ च्यूइंगम बैन?
सिंगापुर के लोग साफ-सफाई रखना चाहते थे. च्यूइंगम खाने वाले अक्सर काफी गंदगी फैलाते हैं. वो गम को यहां-वहां फेकते हैं जो कभी ट्रेनों में, सीट के नीचे, स्कूलों में और नदी-नालों में पड़ा मिलता है. कई बार तो ये ड्रेनेज सिस्टम को भी चोक कर देता है. च्यूइंगम से देश की सफाई में काफी मुश्किलें आ रही थीं इसलिए यहां च्यूइंगम (Chewing Gum Prohitbited in Singapore) पर बैन लगा दिया गया. सन 1992 से च्यूइंगम पर बैन लगा था.

खत्म हुआ बैन मगर सख्त कर दी गई सजा
साल 2004 में अमेरिका-सिंगापुर के बीच हुए एक फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद देश में हेल्थ से जुड़े च्यूइंगम (Chewing Gum with Health Benefits) को खाने पर से रोक हटा ली गई. हालांकि इस तरह के च्यूइंगम को खाने के लिए डॉक्टर का पर्चा होना आवश्यक है. इसके अलावा गम को यहां-वहां थूकने पर भारी-भरकम जुर्माना भी है. पहली बार में 74 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है बल्कि दूसरी बार गैरकानूनी तरीके से च्यूइंगम खाते या इधर-उधर फेकते पकड़े गए तो 1 लाख से ज्यादा रुपये का जुर्माना और 2 साल की जेल की सजा भी हो सकती है.

Share:

Next Post

मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन में किया निकाह, जानें कौन है उनका जीवनसाथी

Wed Nov 10 , 2021
बर्मिंघम। नोबल शांति पुरस्‍कार विजेता(Nobel Peace Prize Winner) मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने ब्रिटेन में निकाह(married in UK) रचा लिया है. उन्होंने मंगलवार को असर मलिक(Asser Malik) के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की. इस मौके पर दोनों के परिजन मौजूद रहे. मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने ट्वीट करके अपनी शादी की जानकारी दी. […]