मनोरंजन विदेश

Priyanka Chopra और Nick Jonas के रिश्ते में आयी दरार, ले सकते है तलाक?

नई दिल्ली। प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और निक जोनस(Nick Jonas) बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के फेवरेट कपल (favorite couple) हैं. लेकिन अब दोनों के बारे में चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सोमवार, 22 नवंबर को प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने अपनी इंस्टा बायो (insta bio) में बदलाव किए. इस बदलाव के बाद से खबरों का बाजार गरमाया हुआ है. असल में प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने अपनी इंस्टाग्राम बायो से पति का सरनेम ‘जोनस’ हटा दिया (Husband’s surname ‘Jonas’ removed) है.
प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) का ऐसा करने के बाद से ही फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मच गई है. यूजर्स इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि निक जोनस(Nick Jonas) और प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) के रिश्ते में दरार आ गई है. कुछ का मानना है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) ने पति निक जोनस(Nick Jonas) के साथ-साथ अपना सरनेम ‘चोपड़ा’ भी इंस्टा बायो से हटा दिया है.



इसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस परेशान हैं और ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘मैं कहने वाली थी कि ऐसा हो ही नहीं सकता कि निक और प्रियंका का ब्रेकअप हो गया है. वो दोनों अभी दिवाली पर तो साथ ही थे. लेकिन अब लगता है कि मैं गलत हूं.’ अन्य यूजर ने सवाल किए, ‘क्या निक और प्रियंका का तलाक हो गया है???’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैं कह रही हूं निक और प्रियंका के रिश्ते में कुछ तो गड़बड़ चल रही है. ये बात मैंने तब भी कही थी जब वो क्लीवलैंड में थे. उनका पूरा परिवार उनके साथ था, लेकिन पत्नी प्रियंका नहीं थीं.’
इस साल दिवाली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस को साथ देखा गया था. दोनों ने अपने साथ मिलकर खरीदे नए घर में दिवाली सेलिब्रेट की थी. इस सेलिब्रेशन में हॉलीवुड के कई जाने-माने सेलेब्स शामिल हुए थे. प्रियंका ने अपनी दिवाली पार्टी की कई तस्वीरें भी शेयर की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब प्रियंका के निक का सरनेम हटाने के पीछे क्या कारण है, इसके बारे में तो वही बता सकती हैं.

Share:

Next Post

इस देश में है मिस्र से भी ज्‍यादा पिरामिड्स, दोनों देशों के पिरामिड्स में है ये खासियत

Tue Nov 23 , 2021
सुडान। जब पिरामिड्स का नाम आता है तो मिस्र (Pyramids in Egypt) का भी नाम जहन में आ जाता है. मिस्र (Egypt) वो देश है जहां त्रिकोण के आकार के पिरामिड्स (Pyramids) पाए जाते हैं जो एक वक्त में दुनिया के 7 अजूबों (7 wonders) में शामिल थे. अपने आप में ये अनोखे हैं और […]