इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जन्मदिन पर दंपति के बीच हुआ विवाद, दोनों ने जहर खाया

 


इंदौर। रात को जहर खाने के चलते दंपति (Couple) को अस्पताल (Hospital)  में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि जन्मदिन (Birthday) पर गिफ्ट नहीं लाने पर दंपति में विवाद हुआ और फिर दोनों ने जहर खा लिया। दोनों का इलाज जारी है।


एमआईजी टीआई विनोद दीक्षित ने बताया कि रुस्तम का बगीचा के रहने वाले विकास पिता लक्ष्मण और उसकी पत्नी रोशनी को जहर खाने के बाद एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में भर्ती कराया गया। पुलिस को कुछ लोगों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार रोशनी का कल जन्मदिन था। पति गिफ्ट लेकर नहीं आया तो दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों ने जहर खा लिया। वहीं दंपति से जुड़े कुछ लोगों ने बताया कि कल उनके बेटे का जन्मदिन था। इसमें विकास घर लेट पहुंचा तो दोनों के बीच विवाद हुआ और फिर दोनों ने यह कदम उठा लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों के बयान होने के बाद स्थिति साफ होगी।


चिंगारी से लगी आग, कारखाने का मालिक जला, हालत नाजुक
लसूडिय़ा क्षेत्र में ट्रक की बॉडी बनाने के कारखाने में लगी आग में कारखाने का मालिक गंभीर रूप से जल गया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में गणेश बॉडी बिल्डर्स (Ganesh Body Builders) नामक ट्रक की बॉडी बनाने का कारखाना ( Factory) है। बताया जा रहा है कि कल यहां एकाएक ट्रक (एमपी09-एचजी-9714) में वेल्डिंग की चिंगारी से आग लग गई। आग में पूरा ट्रक खाक हो गया। ट्रक किसी संजय का था। आग ने कारखाने के मालिक जमनालाल को भी चपेट में ले लिया। वह करीब 80 प्रतिशत जल गया। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।

Share:

Next Post

इंदौर में नेता के भतीजे का बैग लूटा

Tue Mar 16 , 2021
रावजी बाजार ब्रिज पर हुई वारदात इंदौर। बाइक (Bike) से जा रहे भाजपा ( BJP) नेता के भतीजे की बगल में लटक रहा बैग कल रात बदमाशों ने चाकू से काटकर लूट लिया। भाजपा मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी (Devkinandan Tiwari) का भतीजा शुभम कल रात को रावजी बाजार (Raoji Bazar)  के ब्रिज (Bridge) से होते […]