• img-fluid

    हुक्कों में फ्लेवर था या नशीला पदार्थ फॉरेंसिक जांच के बाद खुलेगा राज

  • September 03, 2020

    • टीटी नगर पुलिस ने जोहरी होटल से जब्त किए थे हुक्के

    भोपाल। टीटी नगर इलाके के जौहरी होटल में हुक्का लाउंज पार्टी को लेकर भोपाल पुलिस ने अब सख्ती दिखाई है। पुलिस ने लाउंज में मिले हुक्के को अपने कब्जे में लेकर उनकी फ ॉरेंसिक जांच करवा रही है। जिससे पता चल सकेगा कि वह फ्लैवर्ड हुक्का था, य उसमें किसी तरह का नशा मिला हुआ था। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पुलिस हुक्के की एफ एसएल जांच करवा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में हुक्का में नशा मिलने पर लाउंज संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कल शाम संस्कृति बचाव मंच समेत कई हिंदु संगठनों ने लाउंज में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया था। साथ ही संगठनों पर नाबालिग बच्चियों के मिलने पर लव जिहाद का आरोप लगाया था।
    एएसपी जोन-1 रजत सकलेचा के मुताबिक 20 लड़के और लड़कियां मौके से मिली थी। जिन्हें पुलिस ने चाइल्ड हेल्प लाइन और विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) के हवाले कर दिया था। इसके बाद बच्चों के परिजन पहुंचे और उन्हें हवाले कर दिया था। आज किशोर न्याय बोर्ड के सामने परिजन बच्चों को लेकर पहुंचेंगे। जहां पर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। बयानों में अगर किसी तरह की बात सामने आती है, तो कार्रवाई की जाएगी। इसकी रिपोर्ट किशोर न्याय बोर्ड की ओर से आती है। जांच में अगर नशा पाया जाता है, तो होटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाल कल्याण समिति के सदस्य राजीव जैन ने बताया कि सभी नाबालिगों को उनके अभिभावकों के हवाले कर दिया गया था। सभी परिजन इस बात पर सहमत थे कि वह सीडब्लूसी के सामने अपने बच्चों के बयान दर्ज कराएंगे। दोपहर तक उनके बयान दर्ज करने की तैयारी है।

    Share:

    आत्मनिर्भर अभियान में ग्रामीण अर्थव्यवस्था

    Thu Sep 3 , 2020
    – डॉ. दिलीप अग्निहोत्री गांव और किसान की समस्या दशकों पुरानी है। इस ओर पहले पर्याप्त ध्यान नहीं दिया गया। कृषि में लागत तो बढ़ती रही लेकिन उसके अनुरूप लाभ नहीं मिला। पीढ़ी दर पीढ़ी जोत कम होती गई। इसलिए गांव से पलायन शुरू हुआ। वहाँ बाजार, उद्योग कुटीर व लघु उद्योग नहीं थे, इसलिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved