विदेश

Saudi Arab में ना कार होंगी और ना ही कोई सड़क, जानिए ‘द लाइन’ के बारे में

नई दिल्ली। दुनिया में वाहनों से निकलते धुएं के कारण बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भविष्य के लिए कार्बन उत्सर्जन से मुक्त शहर की योजना बनाई है। जिसकी 10 जनवरी को सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस ने घोषणा भी कर दी है।
इस योजना के तहत तहत 170 किलोमीटर लंबा ऐसा शहर बसाया जाएगा। जिसमें न तो कार होंगी और ना ही कोई सड़क होगी। द लाइन नाम का ये शहर लाल सागर के तट पर सऊदी अरब भविष्य का व्यावसायिक केंद्र बनेगा।

इस शहर का नाम ‘द लाइन’ होगा. तेल समृद्ध देश के क्राउन प्रिंस के मुताबिक शून्य कार, शून्य सड़क और शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले ईको-शहर में दस लाख लोग रह सकेंगे। इसमें स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र और हरियाली जैसी सुविधाएं होंगी। शहर का निर्माण इस साल की पहली तिमाही में शुरू हो जाएगा। प्रिंस मोहम्मद के मुताबिक का कहना है कि हमें पारंपरिक शहर की अवधारणा को भविष्य के शहर के रूप में बदलने की जरूरत है।

Share:

Next Post

कभी बैंक में 4 हजार की नौकरी करनेवाला आज जानिए कितना कमाता है: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Tue Jan 12 , 2021
मुंबई। भले ही शो में बाघा यानि तन्मय वेकारिया (Tanmay Vekaria) की एंट्री किसी और रोल से हुई थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने उन्हें इतना महत्वपूर्ण रोल दे दिया कि आज वो घर-घर में पहचान जाते हैं यही वजह है कि इस शो के जरिए वो लाखों रुपए कमाते है। बता दें कि तारक […]