भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अधिकारियों के विरुद्ध शिकायत सुनने के लिए अब विधानसभा में अलग से होगी समिति

  • विधायकों के प्रोटोकाल उल्लंघन से जुड़े मामले देखने के लिए बनाई प्रोटोकाल समिति
  • सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष से मांगे सदस्यों के नाम

भोपाल। मंत्रालय के अधिकारी हों या कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक, जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान करना इन्हें भारी पड़ेगा। अब इनके विरुद्ध विधायकों द्वारा की जाने वाली शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग से प्रोटोकाल समिति होगी। इसका काम दोनों पक्षों को सुनने के बाद निर्णय करना होगा। अभी तक यह काम विधानसभा की विशेषाधिकार समिति देखा करती थी लेकिन अब प्रोटोकाल और विधायी कार्य को अलग-अलग कर दिया है। प्रोटोकाल समिति के लिए सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष से सदस्य मनोनीत करने के लिए नाम मांगे गए हैं।



विधानसभा के प्रत्येक सत्र में सदस्यों द्वारा प्रोटोकाल उल्लंघन को लेकर शिकायतें की जाती हैं। सचिवालय इन्हें सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई के लिए भेजता है लेकिन लंबे समय तक यह लंबित रहती हैं। विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने पिछले सत्र में इसको लेकर नाराजगी भी जताई थी। सदस्य सुविधा समिति की बैठक में भी प्रोटोकाल के उल्लंघन का मामला उठा था। इसे देखते हुए विधानसभा ने प्रोटोकाल समिति बनाई है। इसे वे सब मामले परीक्षण के लिए दिए जाएंगे, जो विधायकों के प्रोटोकाल के उल्लंघन से जुड़े हैं। समिति प्रकरण का परीक्षण करके सामान्य प्रशासन विभाग को कार्रवाई के लिए भेजेगी। समिति को संबंधित अधिकारी को बुलाकर पूछताछ करने का अधिकार भी रहेगा।

सात सदस्यीय रहेगी समिति
समिति सात सदस्यीय रहेगी। इसमें सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के सदस्यों को मनोनीत किया जाएगा। विधायक समिति या विधानसभा अध्यक्ष को लिखित में शिकायत देंगे। सचिवालय के अधिकारी परीक्षण करने के बाद सामान्य प्रशासन विभाग से जवाब तलब करेगा। इसे समिति को भेजा जाएगा। समिति यदि संतुष्ट नहीं होती है तो संबंधित अधिकारी को बुलाकर उसका पक्ष लेगी और फिर अपना प्रतिवेदन अध्यक्ष को देगी। अध्यक्ष गुण-दोष के आधार पर निर्णय लेंगे। समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा।

ऐसी होती हैं शिकायत
कांग्रेस विधायक रवि जोशी को सड़कों के भूमिपूजन कार्यक्रम की जानकारी सबसे अंत में औपचारिकता निभाने के लिए दी गई। इतना समय भी नहीं था कि वे कार्यक्रम में शामिल हो सकें। डिंडोरी से विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने राज्यपाल मंगुभाई पटेल के कार्यक्रम में मंच पर जगह न दिए जाने को लेकर शिकायत की तो भाजपा के राजेश प्रजापति ने छतरपुर कलेक्टर द्वारा उपेक्षा किए जाने की शिकायत की।

Share:

Next Post

जिपं अध्यक्ष की कुर्सी के दावेदारों के समीकरण बिगड़े

Tue Mar 1 , 2022
भोपाल में पंचायतों के विभाजन पर आपत्ति वोट बैंक दूसरे वार्ड में चला गया; हाईकोर्ट जाएगी कांग्रेस भोपाल। राजधानी भोपाल में परिसीमन कर 35 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई हैं। अब कुल 222 पंचायतें हो गई हैं। कलेक्टर ने इनके विभाजन की अधिसूचना जारी कर दी है। 2 मार्च तक आपत्ति मांगी गई है। नई […]