खेल

ये हैं FIFA विश्वकप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी, जिनके नाम दर्ज है गोल्डन बूट अवार्ड

नई दिल्‍ली। 1930 से लेकर 1978 तक फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup ) में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी को कोई ऑफिशियल टाइटल (official title) नहीं दिया जाता था. इन्हें सिर्फ रैंक दी जाती थी. 1982 से टॉप स्कोरर को ‘गोल्डन शू’ अवॉर्ड (‘Golden Shoe’ Award) दिया जाने लगा और फिर 2010 से इसका नाम बदलकर ‘गोल्डन बूट’ (‘Golden Boot’) कर दिया गया. शुरुआती सालों में भले ही टॉप गोल स्कोरर को कोई अवॉर्ड नहीं दिया जाता था लेकिन फीफा इन्हें ‘गोल्डन बूट’ विनर्स में ही रखता है. इस तरह फीफा वर्ल्ड कप के 92 साल के इतिहास (history) में हुए 21 वर्ल्ड कप में कुल 27 गोल्डन बूट विनर्स हुए हैं.


वर्ल्ड कप 2018: इंग्लैंड के हैरी केन (6)
वर्ल्ड कप 2014: कोलंबिया के जेम्स रोड्रिगेज़ (6)
वर्ल्ड कप 2010: जर्मनी के थॉमस मूलर (5)
वर्ल्ड कप 2006: जर्मनी के मिरोस्लेव क्लोसे (5)
वर्ल्ड कप 2002: ब्राजील के रोनाल्डो (8)
वर्ल्ड कप 1998: क्रोएशिया के डेवॉर सकर (6)
वर्ल्ड कप 1994: रूस के ओलेग सालेंको और बुल्गारिया के ह्रिस्तो स्टोइचकोव (6)
वर्ल्ड कप 1990: इटली के साल्वातोर चीलासी (6)
वर्ल्ड कप 1986: इंग्लैंड के गैरी लिनकेर (6)
वर्ल्ड कप 1982: इटली के पाउलो रॉसी (6)
वर्ल्ड कप 1978: अर्जेंटीना के मारियो केम्पस (6)
वर्ल्ड कप 1974: पोलैंड के ग्रेजगोर्ज (7)
वर्ल्ड कप 1970: जर्मनी के जर्ड मूलर (10)
वर्ल्ड कप 1966: पुर्तगाल के यूसेबियो (9)
वर्ल्ड कप 1962: फ्लोरियन अलबर्ट, वेलेंटीन इवानोव, गारिंचा, वावा, ड्रेजन जर्कोविच, लियोनल सांचेज (4)
वर्ल्ड कप 1958: फ्रांस के जस्ट फोंटेन (13)
वर्ल्ड कप 1954: हंगरी के सेंडोर कोचिस (11)
वर्ल्ड कप 1950: ब्राजील के एडेमीर (8)
वर्ल्ड कप 1938: ब्राजील के लियोनाइडस (7)
वर्ल्ड कप 1934: चेकोस्लोवाकिया के ऑल्ड्रिच नेजड्ली (5)
वर्ल्ड कप 1930: अर्जेंटीना के गुलिरेमो स्टेबिल (8)

Share:

Next Post

चावल के ये टोटके हैं बड़े चमत्‍कारी! इस तरह करें इस्‍तेमाल, दूर होगी धन से जुड़ी हर समस्या

Sun Nov 20 , 2022
नई दिल्‍ली। धन की देवी मां लक्ष्मी (goddess of wealth lakshmi) का आशीर्वाद पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं. इसमें चावल के टोटके और उपाय बहुत लाभकारी होते हैं. पूजा-पाठ में भी चावल का प्रयोग बहुत शुभ माना गया है. चावल को अक्षत भी कहा जाता है और अक्षत का अर्थ होता […]