जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए तरबूज, हो सकती है दिक्कत

डेस्क। तरबूज गर्मियों का फल है जिसमें पानी की भरपूर मात्रा पायी जाती है. यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। खास कर पेट में ठंडक बनी रहती हैं। तरबूज खाना कई बीमारियों में भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं की ये फल किन लोगों को खाने से बचना चाहिए।

>> अगर आपका पेट खाली है या सुबह उठकर आप तरबूज खाने की सोच रहे तो आदत बदल लें। खाली पेट तरबूज उल्टी या पेट की अन्य तकलीफों का कारण बन सकता है।

>> तरबूज उन लोगों को बिलकुल नहीं खाना चाहिए जिन्हें अस्थमा या एलर्जी की दिक्कत हो। क्योंकि इसकी तासीर ठंडी होती है और ये सांस की नली में सूजन पैदा कर सकता है। साथ ही इससे छींक की समस्या भी बढ़ सकती है।

>> यदि आप चावल या दही खा रहे हैं तो आपको तरबूज से दूर रहना चाहिए। क्योंकि इसके बाद तरबूज खाना फायदे की जगह नुकसान कर देगा।

>> तरबूज खाने के बाद कभी भी तुरंत पानी न पीएं। तुरंत पानी पीने से उल्टी हो सकती है। अगर मुंह में मीठापन बना हो तो आप केवल कुल्ला करें।

>> रात के समय तरबूज नहीं खान चाहिए, क्योंकि ये कफ बढ़ा सकती है और इससे परेशानी बढ़ सकती है।

>> तरबूज खाना सेहतमंद होता है लेकिन अपनी परेशानी को देखते हुए उसे खाने का निर्णय लें, क्योंकि कुछ स्थितियों में तरबूज फायदेमंद नहीं होता।

Share:

Next Post

Indian Air Force का MiG-21 बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की मौत

Wed Mar 17 , 2021
डेस्क। भारतीय वायुसेना का एक MiG-21 बाइसन विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता की मौत हो गई। यह विमान मध्य भारत के एक एयरबेस से एक लड़ाकू प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था। A MiG-21 Bison aircraft of IAF was involved in a fatal accident this morning, […]