img-fluid

Netflix पर ट्रेंड कर रहीं ये टॉप 10 फिल्में, नंबर 1 पर जॉन अब्राहम की मूवी

May 12, 2025

मुंबई। अगर आप अच्छी फिल्में देखने के शौकीन हैं तो हम आपको नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ट्रेंड कर रहीं टॉप 10 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। अगर आपने अबतक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स टॉप 10 फिल्में
नेटफ्लिक्स पर आज भारत में कौन सी फिल्में ट्रेंड कर रही हैं हम उनके नाम आपको बता रहे हैं। अगर आपने अभी तक ये फिल्में नहीं देखी हैं तो देख सकते हैं।

द डिप्लोमैट
लिस्ट में पहले नंबर पर जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है।

गुड बैड अग्ली
लिस्ट में दूसरे नंबर तमिल भाषा की फिल्म गुड बैड अग्ली है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.4 है।

जैक
लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेलुगु भाषा की फिल्म जैक है। जैक की आईएमडीबी रेटिंग 4.6 है।

ज्वेल थीफ
लिस्ट में चौथे नंबर पर सैफ अली खान की फिल्म ज्वेल थीफ है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.1 है।

कोर्ट स्टेट वर्सेज अ नोबडी
लिस्ट में 5वें नंबर पर कोर्ट स्टेट वर्सेज अ नोबडी है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.9 है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)


बैड इनफ्लुएंस
लिस्ट में छठे नंबर पर स्पेनिश रोमांटिक ड्रामा फिल्म बैड इनफ्लुएंस है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 4.2 है।

छावा
लिस्ट में 7वें नंबर पर विकी कौशल की फिल्म छावा है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.3 है।

लास्ट बुलेट

लिस्ट में 8वें नंबर पर फिल्म लास्ट बुलेट है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 6.2 है।

एक्स टैरिटोरियल

लिस्ट में 9वें नंबर पर फिल्म एक्सटैरिटोरियल है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 है।

मैड स्क्वायर

लिस्ट में 10वें नंबर पर मैड स्क्वायर है। फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.7 है।

Share:

  • सुनील शेट्टी को आई दिव्या भारती की याद, कहा-वो जिंदगी से भरी हुई

    Mon May 12 , 2025
    मुंबई। 90 के दशक की सुपरहिट फिल्मों में शामिल मोहरा (Mohara) 1994 आज भी बॉलीवुड के आइकॉनिक एक्शन-थ्रिलर के तौर पर याद की जाती है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनिल शेट्टी (Akshay Kumar) स्टारर इस फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दोनों एक्टर्स के करियर को नई ऊंचाइयां दी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved