मनोरंजन

तबाही देख कांप गईं तुर्किये की यह सबसे बड़ी एक्ट्रेस, भावुक पोस्ट के जरिए मदद की अपील की

डेस्क। तुर्किये (तर्की) के लिए बीता दिन बहुत ही मुश्किल रहा है। इतना ही नहीं कल तीन भयानक भूकंप से हुई तबाही के बाद तुर्किये और सीरिया का हर शख्स अपने देश में मचा तबाही का मंजर देख कांप उठा है। लगातार तेज तीव्रता के भूकंप आने के बाद दोनों ही देशों का हाल बहुत बुरा है। जिस भी तरफ नजर उठाकर देखते हैं, उस तरफ बस तबाही और दर्द नजर आ रहा है। बीता काफी समय तुर्किये में एक अजीब सी दहशत फैला गया है। ऐसे में इस तबाही और दहशत को देखते हुए तुर्की की मशहूर अभिनेत्री बिरसे अकाले ने एक इमोशनल पोस्ट साझा कर अपने देश के लिए मदद की गुहार लगाई है।

अभिनेत्री ने लगाई मदद की गुहार
टर्किश सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस बिरसे अकाले ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में बिरसे ने अपने देश का हाल पूरी दुनिया के सामने खोलकर रख दिया है। इसके साथ ही अभिनेत्री ने दुनियाभर के लोगों से तुर्किये की मदद के लिए आगे आने की गुहार लगाई है। अभिनेत्री ने लिखा, ‘हमें अलग-अलग सूत्रों से झटके लगने वाली खबरें मिल रही हैं। तबाही की जगह पर नौ घंटे बाद एक और उतना ही दहला देने वाला भूकंप फिर आया था। इसकी वजह से 2861 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। तीन एयरपोर्ट इस्तेमाल के लायक नहीं रहे हैं। उस क्षेत्र और उसके आसपास के गांवों में जमीनी रास्ते से पहुंचना मुश्किल है। इस नंबर के आगे बढ़ने की आशंका है। अभी अंधेरा होगा और बर्फबारी भी बढ़ेगी। हम समय से रेस लगा रहे हैं, हमारी ढूंढने और रेस्क्यू करने की कोशिशें काफी नहीं हैं।’


तुर्किये में नहीं है बिजली
इसी के साथ अभिनेत्री लिखती हैं, ‘न बिजली है, न हम किसी से संपर्क कर पा रहे हैं, न नेचुरल गैस, न ही कोई किसी को ढूंढ पा रहा है और न ही बचा पा रहा है… हम अपने लोगों को बचा नहीं पा रहे हैं।’ आपको बता दें, तुर्किये में सोमवार यानी 6 फरवरी को तीन भूकंप आए, जिन्होंने पूरे देश को दहला दिया है। पहला भूकंप सुबह-सुबह आया था, जिसकी तीव्रता 7.5 से 6.0 थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन भूकंपों की वजह से 2800 से ज्यादा इमारतें गिर गई हैं। इतना ही नहीं इनके नीचे हजारों लोग फंसे हैं, जिनमें से अभी कुछ हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है। तुर्किये और सीरिया में कम से कम 4000 लोग मारे गए हैं और करीब 15000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

भारत ने भेजी बचाव टीम
भारत की ओर से भेजी राहत सामग्री की खेप में एक विशेषज्ञ राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल खोज और बचाव दल शामिल है। इसमें पुरुष और महिला दोनों कर्मी, अत्यधिक कुशल डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा से जुड़ी चीजें, उन्नत ड्रिलिंग उपकरण और सहायता प्रयासों के लिए आवश्यक अन्य महत्वपूर्ण उपकरण शामिल थे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, 100 सदस्यों की दो एनडीआरएफ टीम प्रशिक्षित श्वानों और आवश्यक उपकरणों के साथ भूकंप प्रभावित इलाके में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजी गई है। इसके साथ ही प्रशिक्षित चिकित्सकों और पैरा मेडिक की टीम भी आवश्यक दवाओं के साथ रवाना की गई है।

Share:

Next Post

साउथ के इन सुपरस्टार्स ने ठुकराए बॉलीवुड फिल्मों के कई बड़े ऑफर, वजह जान हो जाएंगे परेशान

Tue Feb 7 , 2023
डेस्क। साउथ फिल्म इंडस्ट्री किसी पहचान की मोहताज नहीं है। लोगों में क्षेत्रीय भाषा में बनी फिल्मों को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। आजकल टॉलीवुड यानी साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। कमाई के मामले में भी टॉलीवुड अब बॉलीवुड की बराबरी करता नजर आ रहा है। फैंस के दिल […]