ज़रा हटके विदेश

कोमा से बाहर आई ये लड़की, अचानक बोलने लगी दूसरे देश की भाषा! डॉक्टर भी रह गए हैरान

डेस्क: एक अमेरिकी महिला जो कभी न्यूजीलैंड नहीं गई, उसने दो सप्ताह के कोमा से जागने के बाद कीवी लहजे में बोलना शुरू कर दिया. विशेष रूप से, लॉस एंजिल्स की 24 वर्षीय समर डियाज़ को पिछले साल 25 नवंबर को सड़क पार करते समय एक कार ने टक्कर मार दी थी, जब वह अपनी नौकरी से घर लौट रही थी.

उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पाया गया कि उसकी पेलविस और कंधे टूट गए. उसके सिर सहित कई जगहों पर चोटें आईं. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना के बाद वह दो सप्ताह तक कोमा में रहीं. हालांकि, उसे उस दिन की कोई घटना याद नहीं है.

एक्सीडेंट के बाद दूसरी भाषा में बोलने लगी लड़की
समर के होश आने के बाद, वह शुरू में अजीब महसूस कर रही थी और बोल नहीं पा रही थी. उसने यूनिवर्सिटी में सीखी गई सांकेतिक भाषा के माध्यम से बातचीत करना शुरू किया. जब उसकी आवाज़ वापस आने लगी, तो समर ने देखा कि उसकी बोलचाल की भाषा ही अलग हो गई.


जैम प्रेस से बात करते वक्त समर ने कहा, ‘मैं रिहैव सेंटर के लिए गई और मेरी आवाज़ थोड़ी बेहतर होने लगी. मैं स्पीच थेरेपिस्ट के साथ काम किया, लेकिन फिर भी काफी धीरे बोल पा रही थी. जैसे-जैसे मेरी आवाज मजबूत होती गई, लोगों ने मेरे एक्सेंट को सुनना शुरू कर दिया.’

नर्स ने सुनी लड़की की भाषा तो रह गई हैरान
नए लहजे ने लोगों को हैरान कर दिया, खासकर अस्पताल के कर्मचारियों को. समर ने कहा, ‘मेरी नर्सें अंदर आतीं और कहतीं तुम कहां से हो? और जब मैंने कहा कि मैं यहीं से ही हूं तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ. मैं उन्हें समझाती हूं कि मैं यहीं पैदा हुई लेकिन वे कहने लगे कि लेकिन आपके एक्सेंट यहां का नहीं है. मुझे समझाना पड़ा कि यह मेरा एक्सेंट नहीं है.’ तब पता चला कि उसकी एक दुर्लभ स्थिति है जिसे फॉरेन एक्सेंट सिंड्रोम (Foreign Accent Syndrome) कहा जाता है.

Share:

Next Post

झारखंड हाईकोर्ट से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को मिली राहत

Tue Nov 2 , 2021
रांची। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) के खिलाफ दर्ज एक मामले में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने उन्हें राहत दी (Relieved) है। कोर्ट ने उनके खिलाफ अगले आदेश तक किसी भी पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। यह मामला धनबाद निवासी मोहम्मद कलाम आजाद ने धनबाद सिविल कोर्ट […]