ज़रा हटके विदेश

इस लड़की को सिर्फ बुजुर्गों संग इश्क फरमाना है पसंद, नहीं भाते अपनी उम्र के लड़के

डेस्क: हर किसी को अपनी जिंदगी के फैसले लेने का हक है, अपना प्यार, अपना जीवनसाथी चुनने का हक है. लोग अपनी च्वाइस के हिसाब से अपना पार्टनर चुनते हैं या किसी के साथ डेट पर जाते हैं. इस मामले में हर किसी की अपनी एक अलग पसंद होती है.

कई लोगों को अपनी उम्र के ही पार्टनर पसंद आते हैं तो कई लोग थोड़ी बड़ी उम्र के पार्टनर के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि दुनिया में एक ऐसी लड़की भी है, जिसे सिर्फ बुजुर्ग लोगों के साथ ही इश्क फरमाना पसंद है तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे? जाहिर है आप सोच में पड़ जाएंगे, पर यही हकीकत है, जो काफी अजीबोगरीब है.

इस लड़की का नाम है जैमी लुना. वह खुद तो महज 25 साल की है, लेकिन उसका शौक सिर्फ बूढ़े मर्दों के साथ डेट करना है. उसे खुद से काफी बड़े मर्दों को डेट करना काफी अच्छा लगता है. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जैमी पेशे से एक मॉडल हैं और अमेरिका के लॉस एंजेलिस की रहने वाली हैं.


इस वजह से बुजुर्गों को करती है डेट
जैमी बताती हैं कि उन्हें बूढ़े मर्दों के साथ डेटिंग करना और उनके साथ रिलेशनशिप में आना इस वजह से अच्छा लगता है, क्योंकि वे मैच्योर होते हैं. उनका मानना है कि जब तक आप किसी चीज का अनुभव नहीं करेंगे, आपको उसके बारे में जानकारी कैसे होगी कि वो कैसा है और कैसा नहीं.

दूसरों को भी देती है सलाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैमी कहती हैं कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोई उनके बारे में क्या कह रहा है, क्या सोच रहा है, बल्कि वो तो दूसरी लड़कियों को भी ऐसी ही सलाह देती हैं कि वो भी खुद से बड़ी उम्र के मर्दों को डेट करें. उनका कहना है कि मर्दों को कभी भी ये अहसास नहीं दिलाना चाहिए कि आप उनके बजाय उनके पैसों के पीछे पड़ी हैं, क्योंकि इससे रिश्ते पहले ही बिगड़ जाएंगे.

वैसे देखा जाए तो अधिकतर लड़कियों को हमउम्र लड़के ही पसंद आते हैं, लेकिन जैमी को तो अपनी उम्र के लड़कों में कोई दिलचस्पी है ही नहीं. वह अपनी उम्र के लड़कों के साथ बातचीत में सहज महसूस नहीं करती हैं.

Share:

Next Post

कश्मीरी पंडितों की हत्या की नहीं होगी SIT जांच, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

Thu Dec 8 , 2022
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की जांच ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ (SIT) से कराने की मांग उठी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में एक क्यूरेटिव याचिका दाखिल की गई थी. हालांकि अदालत ने इस याचिका को खारिज कर दिया. यह याचिका सुप्रीम कोर्ट में NGO रूट्स इन कश्मीर ने दाखिल की […]