मुंबई। सब टीवी के सिटकॉम तारक मेहता (Tarak Mehta) का उल्टा चश्मा ने एक नया माइलस्टोन हासिल किया है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 4500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस सीरियल का नाम कई बार अलग-अलग विवादों को लेकर चर्चा में आ चुका है। विवादों के बीच भी इस शो ने अपने साढ़े चार हजार एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके को शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने सीरियल के किरदारों के साथ मनाया।
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
इस पोस्ट पर शो के फैंस ने रिएक्ट किया है। फैंस ने कमेंट करके असित मोदी को बधाई दी हैं। वहीं, कई यूजर्स ने शो को लेकर शिकायत भी की है। एक यूजर ने लिखा- अब शो में पहले जैसा मजा नहीं आता है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज नंबर के लिए पुराने किरदारों को नजरअंदाज मत करिए। बहुत बुरा लगता है। एक यूजर ने लिखा- बंद कर दो तारक मेहता, बहुत बकवास हो गया है ये शो।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। इसका पहला एपिसोड 28 जुलाई को आया था। तब से अबतक शो में कई किरदार जुड़े। वहीं, कई किरदार शो को अलविदा कह चुके हैं। इतने सालों के बाद भी ये शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 में रहता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved