जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

प्रोटीन का पावर हाउस है ये एक चीज, शाकाहारी लोगों को देती है मांस जितना पोषण

मांसाहारी लोगों के पास अपनी प्रोटीन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ होते हैं। वे अंडे, मछली और मांस का सेवन कर सकते हैं, लेकिन शाकाहारी अभी भी प्रोटीन युक्त भोजन की तलाश में हैं। सोयाबीन इसका एकमात्र विकल्प है।

सोयाबीन प्रोटीन का उत्तम स्रोत माना जाता है। खास बात ये है कि सोयाबीन शाकाहारी (Vegetarian) लोगों के लिए सोयाबीन मांस जितना पोषण प्रदान करता है। यही वजह है कि शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों के आहार में सोयाबीन शामिल करने की सलाह दी जाती है।

सोयाबीन में पाए जाने वाले पोषक तत्व (Nutrients found in soybeans)
सोयाबीन (Soybean) प्रोटीन, विटामिन बी 6, बी12, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम (Magnesium and Potassium) का प्रमुख स्त्रोत है। साथ ही इसमें इसमें आयरन की भी अच्छी मात्रा होती है, जो बालों को झड़ने से रोकने में सहायता पहुंचता है।

दूध-अंडा और सोयाबीन में पाया जाने वाला प्रोटीन (Protein found in milk-egg and soybean)
एक अंडा (100 ग्राम) 13 g
दूध (100 ग्राम) 3.4 g
मांस- (100 ग्राम) 26 g
सोयाबीन (100 ग्राम) 36.5g

सोयाबीन खाने के जबरदस्त फायदे (Amazing benefits of eating soybeans)
सोयाबीन का सेवन डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद करता है

सोयाबीन में पाए जाने पोषक तत्व (Nutrients) हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करते हैं।

सोयाबीन में कई तरह के विटामिंस, मिनरल्‍स और प्रोटीन मौजूद होते हैं, जो डायबिटीज को नियंत्रित करते हैं।

सोयाबीन का नियमित सेवन वजन घटाने और दिल को दुरुस्‍त रखने में मदद करता है।


प्रोटीन से भरपूर सोयाबीन का सेवन मेटाबॉलिक सिस्टम को दुरूस्त रखता है।

सोयाबीन में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट्स कई तरह के कैंसर रोकने में मददगार होते हैं।

सोयाबीन का सेवन मानसिक संतुलन को बेहतर बनाकर दिमाग को तेज करने का काम करता है।

रोज कितना सोयाबीन खा सकते हैं?
आप दिन में 100 ग्राम सोयाबीन खा सकते हैं। 100 ग्राम सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा लगभग 36.5g होती है। इसका उपयोग पूरे दिन में 1 बार करने से यह आपके शरीर को काफी लाभ देता है। यह उन व्यक्तियों के लिए अच्छा होता है, जिनको प्रोटीन की कमी है।

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

Cabinet Decision: सरकार ने 80 करोड़ लोगों को 5 किलो अन्न फ्री देने की योजना को मार्च 22 तक बढ़ाया

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenda Modi) की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में दो बड़े फैसले हुए. कैबिनेट ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ाने की मंजूरी दी है. अब इस योजना के तहत मार्च 2022 तक लाभार्थियों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. इसके अलावा, कैबिनेट ने […]