जीवनशैली

इस बार पुष्प योग में नए साल की शुरूआत होगी


31 दिसंबर को सायंकाल 7. 50 बजे से लगेगा पुष्प नक्षत्र 1 जनवरी की शाम तक रहेगा
इन्दौर। दो दिन बाद शुक्रवार को नए साल की शुरुआत हो जाएगी। हम वर्ष 2021 में प्रवेश करेंगे। 2020 हमारे लिए बहुत ही कड़वे अनुभव वाला रहा है। लेकिन नए साल की शुरुआत शुभ योग में हो रही है एक जनवरी को पुष्य नक्षत्र रहेगा , इस साल के 10 माह लॉकडाउन ने बर्बाद कर दिए वहीं कोरोना महामारी ने देश-दुनिया में सभी को प्रभावित किया ।
31 दिसंबर 2020 की शाम 7.50 से पुष्य नक्षत्र शुरू होगा और 1 जनवरी की शाम तक रहेगा। गुरु और शुक्रवार को पुष्य नक्षत्र का संयोग खरीदी-बिक्री के लिए बहुत शुभ रहेगा। साथ ही सूर्य-बुध ग्रह की युति से बन रहा बुधादित्य योग इस दिन को और शुभ बना रहा है। पुष्य और बुधादित्य दोनों योग के चलते किए गए कामों में सफलता मिलेगी। नए साल के पहले ही दिन पुष्य योग में ज्वेलरी, प्रापर्टी, व्हीकल और नए कपड़ों की खरीदी करना भी शुभ रहेगा। शुक्रवार के स्वामी शुक्रदेव हैं। ये सुख-समृद्घि देने वाले देवता हैं। इसलिए साल का पहला दिन शुभ रहेगा। 15 दिसंबर को सूर्य के धनु राशि में आने से बीमारियां और मंदी दूर होने के योग बन रहे हैं।

Share:

Next Post

MP : एक दर्जन कानून अध्यादेशों के जरिए होंगे लागू

Wed Dec 30 , 2020
इंदौर। शिवराज सरकार ने धर्मांतरण के खिलाफ जहां धर्म स्वातंत्र्य विधेयक को केबिनेट से मंजूरी दी, वहीं इसके सहित एक दर्जन कानून और संशोधन के साथ लागू किए जा रहे हैं और चूंकि विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया है, लिहाजा अध्यादेशों के जरिए इन कानूनों को लागू किया जाएगा और फिर 6 माह के […]