जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

मंगलवार के दिन नहीं करना चाहिए यह कार्य, इन चीजों से बचें

मंगलवार का दिन पवन पुत्र भगवान हनुमान का दिन होता है और ये दिन प्रकृति को उग्र माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपका मंगल अच्छा है तो जीवन में सब कुछ मंगल ही मंगल है। यहां तक कि मंगल का काम मंगल करना है। यहां तक कि बजरंगबली (bajrangbali) को प्रसन्न करने के लिए कोई मंत्र जाप करता है तो कोई चालीसा या हनुमानाष्टक का पाठ करता है।
पंडितों के अनुसार आप अपने जीवन में जो भी कार्य करते हैं, उसका परिणाम मंगलकारी हो इसके लिए आप इस दिन उपवास भी रखना चाहिए, इस दिन कुछ ऐसे कार्य नहीं करना चाहिए आपके किसी प्रकार की परेशानी हो।



इस दिन इन चीजों से बचना चाहिए
मंगलवार को मांस, मछली या अंडा खाना बहुत खराब माना जाता है। इससे आपके जीवन में परेशानियां शुरू हो सकती हैं।
मंगलवार के दिन आपको सहवास नहीं करना चाहिए इस दिन आपको सहवास करने से बचना चाहिए।
आपके लिए इस दिन यात्रा करना अति आवश्यक हो तो गुड़ खाकर ही अपनी यात्रा प्रारंभ करें।
मंगलवार के दिन किसी को भी ऋण नहीं देना चाहिए अगर आपने ऐसा किया तो ये दिया गया ऋण आपको वापस आसानी से नहीं मिलेगा।
मंगलवार के दिन किसी भी प्रकार से क्रोध न करें इस दिन आप गृह-क्लेश से भी बचना होगा। इस दिन आपको कभी भी अपने भाई या मित्र से विवाद नहीं करना चाहिए।
मंगलवार के दिन श्रृंगार का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए।
साथ ही दूध से बनी चीजें से बचना चाहिए। जैसे बर्फी, रबड़ी और कलाकंद नहीं खरीदनी चाहिए। दूध को चंद्रमा का कारक माना गया है। चंद्रमा और मंगल एक दूसरे के धुर विरोधी हैं, इसलिए मंगल के दिन ना तो दूध से बनी चीजों का प्रयोग करना चाहिए और ना ही इन्‍हें दान करना चाहिए।

Share:

Next Post

काबुल गढ़े नया इस्लामी लोकतंत्र

Tue Sep 7 , 2021
– डॉ. वेदप्रताप वैदिक अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को एकदम मान्यता देने को कोई भी देश तैयार नहीं दिखता। इस बार तो 1996 की तरह सउदी अरब और यूएई ने भी कोई उत्साह नहीं दिखाया। अकेला पाकिस्तान ऐसा दिख रहा है, जो उसे मान्यता देने को तैयार बैठा है। अपने जासूसी मुखिया ले. जनरल फैज […]