विदेश

‘लाश का फूल’ कहे जाने वाले दुर्लभ फूल को देखने के लिए US में लाइन में लगे हज़ारों लोग

नई दिल्ली। आमतौर पर फूलों की खुशबू हर किसी को बहुत पसंद होती है। लोग बर्थडे, एनिवर्सरी या दूसरे मौकों पर फूल देकर ग्रीट करते हैं। इस दुनिया में एक से बढ़कर एक अजूबे (Weird Flower) हैं। शायद आपको यकीन न हो लेकिन इसी दुनिया में ‘कॉर्प्स फ्लावर’ (Corpse Flower) नाम का एक फूल है, जो 10 साल में एक बार खिलता है। अगर आप इसका नाम और खिलने का समय जानकर हैरान हैं तो इस बात से तो और भी ज्यादा अचंभित रह जाएंगे कि इसमें से बहुत गंदी बदबू (Corpse Flower Smell) आती है।

बेहद दिलचस्प है ‘कॉर्प्स फ्लावर’
अमेरिका (America) के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) शहर में ‘कॉर्प्स फ्लावर’ (Corpse Flower) नाम का दुर्लभ फूल (Unique Flower) खिला है। बताया जा रहा है कि यह फूल तकरीबन 10 साल बाद खिला है। इसे देखने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आ रहे हैं। लेकिन हैरानी कि बात ये है कि इंसकी गंधी (Corpse Flower Smell) इतनी खराब है कि लोग अपनी नाक बंद कर लेते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, यह दुर्लभ फूल बे एरिया की नर्सरी (Flower Nursery) में खिला है। नर्सरी वालों ने फूल की फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है। फूल की फोटो देखने के बाद काफी लोगों ने इसे देखने की इच्छा जाहिर की और लोग वहां लगातार पहुंच भी रहे हैं।

गंदी लाश की बदबू से लोग परेशान
बताया जा रहा है कि 12 सौ से ज्यादा लोग अभी तक दूर-दूर से इस फूल को देखने के लिए पहुंच चुके हैं। यूएस बोटैनिक गार्डन का कहना है कि यह फूल 12 फीट तक लंबा होता है। इसे खिलने में तकरीबन 10 साल का समय लगता है। हैरानी की बात ये है कि इस फूल से खुशबू नहीं बल्कि दुर्गंध आती है। वह भी सामान्य नहीं, बल्कि कच्चे मांस या लाश जैसी आती है। इस फूल के पास पहुंचते ही लोगों को अपनी नाक बंद करनी पड़ती है।

Share:

Next Post

फिल्म 'डीडीएलजे' के लिए आदित्य चोपड़ा को मिला था राष्ट्रीय पुरस्कार

Fri May 21 , 2021
मशहूर फिल्म फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा (Famous film filmmaker Aditya Chopra) का जन्म 21 मई, 1971 को मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक दिवंगत यश चोपड़ा के घर हुआ था। पिता से प्रेरित होकर आदित्य ने भी फिल्मों को ही अपना करियर चुना और महज 18 साल की उम्र से ही वह अपने पिता यश चोपड़ा (Yash Chopra) को […]