विदेश

लेबनान में ईंधन डिपो विस्फोट में तीन लोगों की मौत, कई घायल


बेरुत । लेबनान की राजधानी बेरुत में एक ईंधन डिपो में हुए जोरदार विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा पचास से अधिक लोग घायल हो गए।

लेबनान के अल जदीद टीवी चैनल के अनुसार यह विस्फोट घनी आबादी वाले तारिक अल-जादिदा इलाके में हुआ। ईमारत में रह रहे निवासियों के अनुसार मकान मालिक ईमारत में डीज़ल रखता तथा अन्य सूत्रों के अनुसार डिपो में पेट्रोल के कई डिब्बे रखे हुए थे।

इस जोरदार विस्फोट के बाद विशेषज्ञ इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या इस जगह पर विस्फोटक सामग्री जमा की गई थी। वही दूसरी ओर दुर्घटनास्थल पर डॉक्टर और फायर ब्रिगेड कीगाड़ियां भेज दी गई हैं तथा बचाव अभियान जारी है और इमारत के निवासियों को निकाला जा चुका हैं। यह विस्फोट कैसे हुआ अभी इसका पता नहीं लग सका हैं।

Share:

Next Post

WHO को नोबेल शांति पुरस्कार नहीं मिलने पर चीनी मीडिया का गुस्‍सा आया बाहर

Sat Oct 10 , 2020
बीजिंग । कोरोना संकट के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की भूमिका भी संदेह के घेरे में हैं। WHO पर चीन के इशारे पर काम करने के भी आरोप लगते रहे हैं। इस बीच चीनी मीडिया WHO को इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार नहीं दिए जाने पर भड़क गया है। चीन के सरकारी अखबार […]