इंदौर न्यूज़ (Indore News)

50 हजार लगाओ, 5 लाख कमाओ का झांसा देकर फंसाने के लिए इंदौर से लेकर देवास-उज्जैन तक में ठगोरों ने ऑफिस खोले

इन्दौर (Indore)। दूरदराज के इलाकों से इंदौर में पढ़ाई करने आ रहे छात्र नेटवर्क वर्किंग फ्राड (network working fraud) में फंस रहे हैं। 50 हजार लगाओ, 5 लाख तक कमाओ जैसी लुभावनी स्कीम देकर शहर के गरीब परिवारों के हजारों छात्रों को ठगने के लिए ठगोरों ने इंदौर, देवास, उज्जैन तक में कार्यालय खोल लिए हैं, जिन्हें सील करने और कार्रवाई करने की गुहार छात्रों ने जनसुनवाई में लगाई।

गांव से शहर आकर पढ़ाई कर रहे और एक्स्ट्रा इनकम कमाकर माता- पिता की मदद करने की चाहत रखने वाले छात्र बड़े फर्जीवाड़े का शिकार हो रहे हैं। 40 हजार से लेकर ढाई लाख रुपए तक लगाकर 5 लाख रुपए कमाने का लालच देकर 18 साल से अधिक उम्र के छात्रों को ठगा जा रहा है। 45 हजार रुपए लगाकर ठगी का शिकार हुई महिमा मरोनिया ने बताया कि नेटवर्क वर्किंग के लिए उसे आनलाइन वर्किंग वेबसाइट के माध्यम से झांसा दिया गया कि 10वीं, 8वीं पास होने के बावजूद भी वह 50 हजार रुपए लगाकर पांच लाख रुपए महीने तक कमा सकती है। अंकित जाट और सहयोगियो के खिलाफ शिकायत करते हुए महिमा ने बताया कि स्टूडेन्ट से पैसे नकद भुगतान के रूप में ही लिए जाते हैं, ताकि भुगतान का कोई सबूत न रहे। उक्त व्यक्तियों द्वारा इस आधार पर ठगी की जा रही है। कमाई न होने पर पैसे वापस मांगने की सूरत में डराया, धमकाया जा रहा है। छात्रों ने जनसुनवाई में उक्त आफिसों को बंद करने की गुहार लगाई।


35 जोड़ों की शादी कराएं
जयपुरी लोहार समाज संस्था चम्पाबाग इंदौर के रहवासियों ने कलेक्टर से लोहार समाज के युवक-युवतियों का योजना के तहत विवाह करवाने की गुहार लगाई। लगभग 35 जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत लाभ दिलाए जाने की गुहार लगाते हुए शाहबुद्दीन व कमरूद्दीन ने बताया कि नगर निगम मे आवेदन देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। 35 बच्चियां गरीब परिवार से हैं, उन्हें यदि इस योजना के तहत लाभ दिलाया जाए तो उनका जीवन सही तरीके से शुरू हो सकेगा।

Share:

Next Post

सुबह साढ़े 6 बजे बाद जो सफाईकर्मी आया, उसे बिना हाजिरी लगाए घर भिजवाया

Wed Apr 19 , 2023
– हाजिरी का रिकार्ड अब स्वास्थ्य कंट्रोल रूम पहुंचना शुरू – जिन स्थानों पर बायोमैट्रिक खराब, वहां नई मशीनें लगाएंगे इन्दौर (Indore)। सफाई व्यवस्था (cleaning system) में कसावट लाने के लिए कल निगम कमिश्नर (corporation commissioner) ने कई क्षेत्रों का दौरा करने के बाद अफसरों को निर्देश दिए थे कि 6.30 बजे के बाद सफाई […]