img-fluid

अभी तक 7.75 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया

January 19, 2025


महाकुंभ नगर । अभी तक 7.75 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं (Till now more than 7.75 crore Devotees) ने महाकुंभ में स्नान किया (Have taken Bath in Mahakumbh) । प्रयागराज में संगम तट पर सनातन संस्कृति के दिव्य और भव्य महापर्व महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह   है । देश-दुनिया के श्रद्धालु पवित्र मां गंगा में डुबकी लगाने आ रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को रात 8 बजे तक 42 लाख से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, वहीं लगभग 32 लाख तीर्थ यात्रियों ने महाकुंभ नगर की यात्रा की। इसके अलावा 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी हैं। बताया गया कि अभी तक 7.75 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में लिखा, ”सर्वसिद्धिप्रद: कुंभ:, सनातन धर्म के गौरव ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ में आज 42 लाख से अधिक एवं अब तक 7.75 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र संगम में पावन स्नान कर पुण्य के भागी बने हैं।” सोशल मीडिया पोस्ट में आगे लिखा गया, ”आज पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक कल्पवासियों एवं 32 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का अभिनंदन।”

खास बात यह रही कि शनिवार को महाकुंभ के महासम्मेलन में भाग लेने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सांसद सुधांशु त्रिवेदी भी मौजूद रहे। प्रयागराज पहुंचकर रक्षा मंत्री ने सबसे पहले गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर, ‘सनातन की जय’, ‘गंगा मैया की जय’ का उद्घोष किया। उन्होंने संगम तट से अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी का दर्शन कर, महाकुंभ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज प्रयागराज, संगम में मैंने स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को यदि भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।”

Share:

बजट में अगर हो गया ये ऐलान, तो इकोनॉमी में आएगी तेजी, नौकरी में भी होगा इजाफा

Sun Jan 19 , 2025
नई दिल्ली: सरकार को लोकल मैन्युफैक्चरिंग (local manufacturing) को सपोर्ट करने के लिए आगामी बजट में मेडिकल कंपोनेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान और जूता-चप्पल (फुटवियर) इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल (इनपुट) पर कस्टम ड्यूटी की डिमांड हो रही है. अगर ऐसा होता है तो इकोनॉमी में भी तेजी आएगी. साथ ही नौकरी में भी इजाफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved