जीवनशैली धर्म-ज्‍योतिष

आज है माघ पूर्णिमा का पावन पर्व, जानें शुभ मुहूर्त व महत्‍व

आज यानि 27 फरवरी का है माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) का पावन त्‍यौहार आपको बता दे कि माघ माह के शुक्ल पक्ष की अंतिम तिथि को मनातें हैं । इसे माघ पूर्णिमा या माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का महत्व अत्याधिक होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सालभर में आने वाली तमाम पूर्णिमा तिथियो में से इस अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है। इसी तरह के माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) का महत्व धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण से और भी ज्यादा माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही चंद्रदेव की भी पूजा की जाती है। इस दिन पवित्र नदी पर स्नान किया जाता है और उसके बाद अपनी सामर्थ्यनुसार दान किया जाता है। करने के बाद दान करने की परंपरा है.

माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) पर स्नान और दान का महत्व:



धार्मिक मान्‍यता के अनुसार माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन खुद भगवान विष्णु गंगा नदी में निवास करते हैं। ऐसे में इस दिन गंगा स्नान करने का महत्व बेहद विशेष माना गया है। इससे व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है। माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) के दिन देशभर के गंगा घाटों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। यहां पर लोग स्नान करते हैं और फिर अपनी सामर्थ्यनुसार दान भी करते हैं। मान्यता है कि इस दिन स्नान और दान की परंपरा है। कहा जाता है कि अगर इस दिन दान किया जाए तो व्यक्ति को इस दान-पुण्य का फल बत्तीस गुना प्राप्त होता है। यही कारण है कि इस दिन को बत्तीसी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लोगों को तिल, कंबल, गुड़, घी, मोदक, जूते, कपड़े, अनाज आदि दान किया जाता है। वहीं, अगर आज के दिन पितरों का तर्पण किया जाए तो व्यक्ति की धन-संपदा और बौद्धिक क्षमता में भी वृद्धि होती है।

माघ पूर्णिमा (Magha Purnima) 2021 की तिथि और मुहूर्त:
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष माघ मास की पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 26 फरवरी को दोपहर 05 बजकर 49 मिनट से हो रहा है, जो 27 फरवरी दिन शनिवार को दोपहर 01 बजकर 46 मिनट तक है। ऐसे में पूर्णिमा का

नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

Next Post

बीस साल तक रहे जेल में, अब फर्जी साबित हुए आरोप, हाईकोर्ट ने किया रिहा

Sat Feb 27 , 2021
चंडीगढ़। एक लड़की के अपहरण के दोषी करार दिए गए हरियाणा के दो लोगों को 20 साल बाद इंसाफ मिला है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने दोनों को दोषमुक्त करार देते हुए कहा कि पुलिस ने केस साबित करने के लिए झूठी कहानी गढ़ी। ट्रायल कोर्ट ने भी इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई और […]