उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज गंगा दशहरे पर आज सुबह Shipra को चुनरी ओढ़ाई

  • नीलगंगा सरोवर में संतों ने भी डुबकी लगाई

उज्जैन। 10 दिवसीय गंगा दशहरे के अवसर पर आज सुबह से ही रामघाट और नीलगंगा सरोवर में स्नान और पूजन का दौर चल रहा है। शिप्रा तट पर जहाँ एक ओर यहाँ स्थित शिप्रा गंगा मंदिर में विधि विधान से पूजन करने के बाद शिप्रा नदी में जलाभिषेक कर चुनरी चढ़ाई गई। आज गंगा दशहरे के अवसर पर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सुबह से ही शिप्रा तट स्थित रामघाट और नीलगंगा सरोवर पर धार्मिक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई थी। शिप्रा लोक सांस्कृतिक समिति द्वारा आज सुबह शिप्रा तट स्थित शिप्रा गंगा मंदिर में विधि विधान से गंगा माता का पूजन किया गया। इसके बाद शिप्रा का भी पूजन अर्चन किया गया और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समिति के पदाधिकारियों और नागरिकों ने माँ शिप्रा को चुनर चढ़ाई। इधर नीलगंगा सरोवर में भी आज सुबह 7 बजे से जूना अखाड़ा सहित अन्य अखाड़ों के संत जमा होने लगे थे। सभी ने मिलकर नीलगंगा सरोवर में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद माँ नीलगंगा का पूजन अर्चन किया। गंगा दशहरे के अवसर पर आज शाम को भी नीलगंगा घाट पर माँ गंगा का विशेष पूजन किया जाएगा और शिप्रा की तर्ज पर महाआरती होगी। थानापति महंत देवगिरी महाराज के मुताबिक सुबह से आयोजित गंगा दशहरा उत्सव के कार्यक्रमों में कोरोना गाईड लाईन का विशेष ध्यान रखा जा रहा है और शाम को होने वाले आयोजनों में भी सभी इसका पालन करेंगे। इधर रामघाट पर चल रहे गंगा दशहरा उत्सव के अंतर्गत एक दिन पहले शाम को पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महंत गणेशपुरी महाराज के आतिथ्य में गंगा शिप्रा का अभिषेक पूजन किया गया।

Share:

Next Post

अब आप SBI की इस स्कीम से हर महीने कमा सकते हैं 10,000 रुपए, यहां जानें सबकुछ

Sun Jun 20 , 2021
डेस्‍क। अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना बहुत महत्वपूर्ण है जो आपको लॉन्गटर्म और स्थिर रिटर्न दें. कई बार लोग गलत जगहों पर निवेश कर देते हैं और बाद में उन्हें पछताना पड़ता है. ऐसे में निवेश करने के लिए सही जगह को जानना और समझना जरूरी है. आज हम आपको एक […]