बड़ी खबर

भोपाल मेें 24 जुलाई से 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके चलते राजधानी के चिन्हित क्षेत्रों को बुधवार से टोटल लॉकडाउन शुरू हो गया, जो आगामी 26 जुलाई तक रहेगा। वहीं अब बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। भोपाल में शुक्रवार से 10 दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात के निर्देश दिए है।
 
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने राजधानी में लॉक डाउन को लेकर जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि 24 जुलाई की रात 8 बजे से राजधानी में 10 दिन तक लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान मेडिकल सेवा, दूध की दुकान, सरकारी राशन की दुकान, सब्जी के ठेले और इंडस्ट्री खुली रहेंगी। उन्होंने कहा कि जो भोपाल के बाहर हैं वो लॉकडाउन के पहले वापस आ सकते हैं। 24 जुलाई शुक्रवार रात आठ बजे से 10 दिन के लिए पूरा भोपाल लॉक डाउन रहेगा। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी सरकारी राशन की दुकानों के संचालकों से कहा है कि वह 23 और 24 जुलाई को 2 दिन में राशन बांट दें। भोपाल आना और जाना दोनों प्रतिबंधित रहेगा, आवागमन के लिए पूर्व की तरह ही पास जारी किए जाएंगे। गृहमंत्री ने लोगों से अपील की है कि अगले दो दिनों में जो भी जरुरत का सामान हो वह खरीद कर रख लें। सरकार की अगली कैबिनेट की बैठक भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।
 
सीएम ने ट्वीट कर की अपील
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लॉकडाउन की जानकारी साझा करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा भोपाल में कोविड 19 संक्रमण की स्थिति और नागरिकों के हित को देखते हुए हमने 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन तक लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है। इस दौरान फल-सब्ज़ी, दवाई, दूध सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध जारी रहेगी। मेरा अनुरोध है कि सभी नियमों का पालन करें, सावधानी बरतें। एजेंसी/हिस
Share:

Next Post

उज्जैन में आज 21 कोरोंना संक्रमित मरीज़ और बढे

Wed Jul 22 , 2020
उज्जैन। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार उज्जैन में 21, घटिया 1, बड़नगर 1, नागदा 4, महिदपुर 3 और तराना में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है।उज्जैन में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1056  है। वही आज दिनांक तक कुल 71 संक्रमित मरीज़ो की मृत्युु हो चुकी है। आज 9 मरीज़ ठीक होकर […]