भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

पर्यटन विभाग होटलों में देगा पंचकर्म व आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट

  • वेलनेस सेंटर का शुरू होगा संचालन

भोपाल। प्रदेश में पर्यटन के प्रोत्साहन और पर्यटकों को बेहतर सुविधाए देने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी सिलसिले में अब पर्यटन विभाग एक और नवाचार करने जा रहा है। मप्र पर्यटन विभाग के होटलों में पर्यटकों को अब आयुर्वेदिक उपचार की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश में वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम और एमएस रामैया ग्रुप, बेंगलुरु के सहयोग से पर्यटन निगम की इकाइयों में वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे। पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने का उद्देश्य पर्यटकों को आकर्षित करने के साथ-साथ भारतीय आयुर्वेद उपचार पद्धति का प्रचार प्रसार करना भी है। इसके तहत पंचकर्म, कायाकल्प और प्रामाणिक केरल आयुर्वेद उपचार आदि आते हैं। मप्र पर्यटन की होटलों में वेलनेस सेंटर्स स्थापित होने से इनमें ठहरने वाले पर्यटकों के साथ-साथ भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

पचमढ़ी से होगी शुरूआत
मप्र पर्यटन विकास निगम तथा बंगलुरु के रमैया ग्रुप के मध्य अनुबंध 19 फरवरी को मिंटो हॉल में पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन वेलनेस टूरिज्म पॉलिसी तथा पचमढ़ी में प्रदेश के प्रथम वेलनेस सेंटर का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सीआइआइ के सहयोग से एक शो के जरिए पर्यटन विभाग की नीति से भी अवगत कराया जाएगा, जिसमें प्रदेश और देश के विभिन्न निजी निवेशक प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल तरीके से सम्मिलित होंगे।

Share:

Next Post

कल सुबह 10 बजे होगी भारत-चीन के बीच 10वीं कॉर्प्स कमांडर स्तर की वार्ता

Fri Feb 19 , 2021
नई दिल्ली। भारत और चीन (India China) कल सुबह यानी 20 फरवरी को 10 बजे मोल्दो में 10वीं कॉर्प्स कमांडर (Comander) स्तर की वार्ता (Varta) करेंगे। सेना (Sena) के सूत्रों के मुताबिक पैंगोंग (Pegong) झील के उत्तरी और दक्षिणी तटों से डिसइंगेजमेंट के बाद भारत और चीन बाकी फ्रिक्शन पॉइंट से डिसइंगेजमेंट पर चर्चा करेंगे। […]