• img-fluid

    जाम गेट पर ट्रेनी आर्मी ऑफिसर को लूटा, बंधक बनाकर मंगाए पैसे; महिला मित्र के साथ घूमने निकले थे

  • September 11, 2024

    इंदौर: इंदौर (Indore)  के नजदीक पर्यटन स्थल (tourist destination) पर बुधवार सुबह आर्मी (Army) के ट्रेनी ऑफिसर के साथ लूट हो गई। वे कार में महिला मित्र (Women Friend) के साथ बैठे थे। तभी पांच-छह अज्ञात बदमाश आए और उन्हें बंधक बना लिया। जेब से पैसे (Money) और अन्य सामान लूट लिए। बंधक बनाकर और पैसे मंगाए। घटना बुधवार सुबह की है।

     

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)


    बड़गौंदा थाने से मिली प्राथमिक जानकारी के मुतााबिक आर्मी ऑफिसर महिला मित्र के साथ कार में बैठे थे। इसी दौरान 5 से 7 बदमाशों ने आकर पहले मारपीट की इसके बाद एक आर्मी जवान और उसकी महिला मित्र को बंधक बनाकर पैसे लाने को कहा। अभी मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। जैसे ही बदमाशों को पता चला कि जिसे बंधक बनाया है वो आर्मी जवान है इसके बाद बदमाश उन्हें वहीं छोड़कर भाग गए। इसके बाद आर्मी के ट्रेनिंग ऑफिसर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।महू एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे हैं।

    Share:

    इंदौर: लुटेरी दुल्हन... 13 महीने में 3 राज्यो में की तीन शादियां, 30 लाख से ज्यादा ठगे

    Wed Sep 11 , 2024
    इंदौर। दरअसल इंदौर (Indore) सहित मुंबई , राजस्थान सहित अन्य राज्य में लुटेरी दुल्हन (robber bride) ने आतंक मचा रखा है वही लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों (State) में 3 शादियां (Marriage) कर दूल्हे को लाखो की चपत लगा चुकी है । पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर रखा, दूसरे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved