जबलपुर। खमरिया थाना अंतर्गत डुमना चौकी क्षेत्र में पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध कच्ची शराब जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम गधेरी के आंगे जैतपुर रोड़ स्थित जंगल के पास दो लोग कुप्पियों में अवैध कच्ची शराब लिए हुए खड़े हैं।
पुलिस ने सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को गिफ्तार करने का प्रयास किया गया, इस दौरान एक आरोपी झाडिय़ों का फायदा उठकार भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी संदीप रैकवार को गिरफ्तार कर कब्जे से दो कंपनियों में 60 लीटर कच्ची शराब जब्त की है। वहीं फरार आरोपी अजय उर्फ अज्जू की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कार्यवाही में पीएसआई रोहित कुशवाहा, एएसआई विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक नीलकंठ पटैल, अंबिका पांडे, आकाश, शिवप्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Share:
पुरानी रंजिश पर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम, निशाना चूकने से बची युवक की जान जबलपुर। हनुमानताल थाना क्षेत्र अंतर्गत करिया पाथर में बीती कुछ अपरोधियों ने एक युवक पर हत्या की नियत से सरेराह एक के बाद एक दनादन फायर कर दिए। इस दौरान युवक अपनी जान बचाते हुए यहां-वहां भागता रहा। फायर […]
जाली दस्तावेजों के आधार पर संभालने वाले थे परीक्षा की जिम्मेदारी जबलपुर। एयरफोर्स रिक्रूमेंट सोल्यूशन की आयोजित हो रहीं परीक्षा में बड़ी जालसाजी का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल जिन निजी कर्मियों को परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जा रहीं थी, उन्होने जाली दस्तावेज पेश कर उक्त जिम्मेदारी हासिल कर ली थी, लेकिन परीक्षा आयोजित कराने वाली […]
कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी ने पदाधिकारियों को दिये निर्देश जबलपुर। बढ़ती महंगाई व सरकार की नाकामियों को उजागर कर उन्हें जनता तक पहुंचाने व संगठन को मजबूत करने की बात प्रदेश सह प्रभारी व एआईसीसी सचिव सीपी मित्तल ने कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों से कही। अपने तय कार्यक्रमानुसार श्री मित्तल ने अलग-अलग स्थानों में […]
जबलपुर। सिविल लाईन थानाक्षेत्र स्थित लोको तलैया क्षेत्र में बहने वाले नाले में सोमवार को एक नवजात शिशु की लाश बरामद की गई। पुलिस के अनुसार लाश एक दिन के बच्चे की है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की है। सुबह स्थानीयजनों ने जैसे ही नाले में नवजात शिशु […]