img-fluid

कमरे में लड़ रही थीं 2 युवतियां, एक ने लगा ली फांसी; खून से दीवार पर लिखा कोड वर्ड

June 21, 2025

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से अजब-गजब और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां 19 साल की युवती (Maiden) का पिछले एक साल से शादीशुदा महिला (Married Woman) से अफेयर (Affair) चल रहा था. शुक्रवार को वो महिला उसके घर आई. दोनों के बीच तीखी बहस हुई फिर शादीशुदा महिला वहां से चली गई. एक घंटे बाद पिता ने देखा कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर जान दे दी है. इस मामले में पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मरने से पहले युवती ने दीवार पर खून से एक कोड वर्ड भी लिखा था. ये कोड वर्ड था- M+S. जांच में पता चला M+S युवती और महिला ने नाम का पहला अक्षर है. मामला तेलीबाग इलाके का है. युवती के पिता की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं.


पीजीआई थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने बताया कि एक साल से दोनों की नजदीकियां थीं. युवती के परिवार वाले विरोध करते तो दोनों झगड़ती थीं. युवती के पिता ने विवाहित महिला पर आरोप लगाए हैं. पुलिस आरोपों की जांच कर रही है. युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि दोपहर में महिला उनके घर आई थी. इसके बाद बेटी के रूम में चली गई. रूम अंदर से बंद हो गया. दोनों आपस में बातचीत कर रही थीं. कुछ देर बाद तेज-तेज बातचीत करने की आवाजें आने लगीं. दोनों में कभी कभार ऐसे ही बातचीत होती थी, इसलिए किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. इसके बाद विवाहित महिला चली गई.

उसके जाने के करीब घंटे भर बाद तक बेटी कमरे से नहीं निकली. वह कमरे में पहुंचे तो बेटी का शव फंदे पर लटका था. फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के पिता ने मौखिक आरोप लगाए हैं. अभी तक उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है. युवती के पिता ने बताया कि वह महिला को ठीक से जानते नहीं हैं पर वह बेटी के पास आती रहती थी. बेटी भी उसके साथ जाती थी. दोनों कई बार एक-दो हफ्ते घर से बाहर साथ रहती थीं. साथ रहने का कई बार विरोध किया था.

पीड़ित पिता के मुताबिक- दोनों की नजदीकियां आपस में बढ़ती देख उन्होंने कई बार पुलिस से मदद मांगी थी. पुलिस से कहा था कि दोनों को बुलाकर डांटे और यह सब बंद कराएं, लेकिन उसने महिला का हवाला देते हुए कोई सुनवाई नहीं की. यह कहकर लौटा देते थे कि खुद अपनी समस्या का समाधान करो.

Share:

  • इंदौर : 455 करोड़ का जमीनी सौदा खटाई में पडऩे के आसार

    Sat Jun 21 , 2025
    फर्जी बैंक गारंटी में उलझी कम्पनी जमा नहीं कर पाई कल पहली किश्त, सीबीआई ने डाले छापे भी मामला एमओजी लाइन स्थित कुक्कूट पालन केन्द्र की 17 एकड़ जमीन के मंजूर किए टेंडर का हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने बैंक मैनेजर सहित दो को किया गिरफ्तार भी इंदौर, राजेश ज्वेल अग्रिबाण (Agniban) ने पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved