कदवाली पर कार और ट्रेक्टर की हुई दुर्घटना-शादी से लौटकर घर जा रहे परिजन-बेटा भी गंभीर घायल, इंदौर में भर्ती किया
ब्लूमें-सडक़ खराब होने के कारण दुर्घटना-रोड चौड़ा होने का काम चल रहा था-इसाकपुर गांव में मातम
उज्जैन। बीती रात आगर रोड पर हुई दर्दनाक सडक़ दुर्घटना (Road Accident) में विधायक रामलाल मालवीय (Ujjain MLA Ramlal Malviya) के सगे बड़े भाई की जान चली गई एवं कार चला रहे उनके पुत्र को गंभीर चोट आई जिन्हें उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया गया। दूसरा मृतक बेटे का दोस्त था।
घटिया थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना रात 11 बजे कदवाली फंटे के समीप हुई। नजरपुर की ओर जा रहे ट्रेक्टर से कार जा भिड़ी। इस दौरान कार में सवार घट्टिया विधायक रामलाल मालवीय के बड़े मदनलाल मालवीय उम्र 68 साल और उनके साथी शशिराज उर्फ छोटू बना उम्र 23 साल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विधायक के पुत्र दीपक मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की खबर लगते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई थी, इधर विधायक मालवीय भी अपने साथियों के साथ घटनास्थल पर आ गए थे। तत्काल पुलिस ने मृतकों के शव तथा घायल विधायक पुत्र को दुर्घटनाग्रस्त कार से बाहर निकाला।
मंदसौर। एमपी MP के मंदसौर (Mandsaur) के अफजलपुर थाना इलाके (Afzalpur Police Station Area) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर आरोपी ने भाई-बहन के रिश्ते को भी तार-तार (Brother-sister relationship also wired) कर दिया। यहां बड़े भाई ने छोटी बहन का बार-बार बलात्कार किया तो वहीं छोटे भाई ने […]
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार को भोपाल के शौर्य स्मारक में भारतमाता की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत माता हमे शक्ति दें कि मध्यप्रदेश वैभवशाली, गौरवशाली और संपन्न देश के निर्माण में अपना सशक्त योगदान दे सके। उन्होंने कहा कि देश […]
इंदौर. इंदौर का रालामंडल (Ralamandal) अब रात में भी सैलानियों से गुलजार होने जा रहा है. यहां नाइट सफारी (Night safari) शुरू करने की तैयारी है. भोपाल के वन विहार की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा. इसी के साथ उमरी खेड़ा में इको टूरिज्म पार्क और एडवेंचर पार्क (Tourism And Adventure Park) भी बनाने […]
भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh High Court) की ग्वालियर (Gwalior) खंडपीठ ने अशोकनगर के भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी (BJP MLA Jajpal Singh Jajji) के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया है। उनके खिलाफ फर्जी जाति प्रमाण पत्र (fake caste certificate) के आधार पर अनुसूचित जाति (scheduled caste) के लिए सुरक्षित सीट […]