img-fluid

मध्यप्रदेश के देवास में दो मंजिला मकान ढहा

August 25, 2020

  • मलबे में 20 लोग फंसे, चीख-पुकार मची, इलाके में अफरा-तफरी
  • अब तक 7 लोगों को बचाया, रेस्क्यू जारी,
    पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची

देवास पिछले 3 दिनों से मध्य प्रदेश सहित आधे हिंदुस्तान में रुक-रुक कर हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के देवास में भी आज बड़ा हादसा होने से हड़कंप मच गया है। देवास में आज एक दो मंजिला जर्जर मकान जमींदोज हो गया है। जैसे ही एबी रोड पर स्थित यह दो मंजिला मकान एकाएक जमींदोज हुआ तो वहां चीख-पुकार मच गई। पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। सकरी गली होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में भी बाधाएं खड़ी हो रही हैं। मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए आसपास के लोग बिना वक्त गवाए राहत एवं बचाव कार्य में लग गए। जैसे ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड को हादसे की जानकारी मिली तो वहां पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं । बताया जा रहा है कि मलबे में तकरीबन 20 लोगों फंसे हुए थे, जिनमें से राहत एवं बचाव टीम ने समाचार लिखे जाने तक 7 लोगों को घायल अवस्था में मलबे से बाहर निकालकर इलाज के लिए फौरन नजदीकी अस्पताल में भेज दिया है , जहां इनका इलाज जारी है। घायलों में कई लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। दूसरी तरफ मलबे में अभी तकरीबन 13 लोग फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू जारी है। बताया जा रहा है कि बारिश के दौरान यह मकान काफी जर्जर हो गया था, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया और दर्दनाक हादसा घटित हो गया है। गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के रायगढ़ और नागपुर में भी इमारतों के ढहने से कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस लाइन के बैरक की छत ढहने से एक सिपाही की मौत हो गई है । यहां मलबे में कई पुलिसकर्मियों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें निकालने का काम जारी है।

Share:

  • महिला समानता की जरूरत

    Tue Aug 25 , 2020
    महिला समानता दिवस 26 अगस्त पर विशेष – प्रमोद भार्गव प्रतिवर्ष 26 अगस्त को महिला समानता दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत 1893 में न्यूजीलैंड से हुई। अमेरिका में 26 अगस्त 1920 को उन्नीसवां संविधान संशोधन करके पहली बार महिलाओं को मतदान का अधिकार मिला। इसके पहले वहां महिलाओं को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved