क्राइम जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

दो युवकों ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर किया अधमरा, लोग देखते रहे तमाशा

जबलपुर। जबलपुर में एक ऑटो चालक से दो युवकों ने इतनी बेरहमी से सड़क पर सबके सामने पीटा और तब तक मारते रहे, जब तक कि वह अधमरा नहीं हो गया। अधमरा होने के बाद आरोपित युवक को बाइक में टांग कर ले गए, जबकि यह घटना वहां पर मौजूद लोगों के सामने हुई और लोग तमाशा देखते रहे, हालांकि एक व्यक्ति ने आरोपितों को रोकने की कोशिश की, किन्‍तु आरोपितों ने उसे धमकी देकर भगा दिया।
जबलपुर में आधारताल थानांतर्गत शोभापुर ब्रिज के पास सोमवार को अजीत विश्वकर्मा चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड निवासी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आटो चलाता है जो रविवार की शाम लगभग को कंचनपुर बम-बम किराना के पास लोहे की सेंट्रिंग की प्लेट लोड करके लालमाटी अपने घर जा रहा था। शोभापुर ब्रिज के नीचे साईड रोड से अपना आटो लेकर जैसे ही पहुंचा उसी समय सामने से एक्टिवा में दो महिलायें आ रही थी जिनके एक्टिवा में उसके आटो की टक्कर लग गई जिससे दोनों महिलायें गिर गई थी। उसी समय पीछे से लाल रंग की कार आई उसमें से दो लोग उतरे जिसमें एक का नाम अभिषेक दुबे तथा दूसरे का नाम चंदन सिंह है, दोनों कार से उतर कर आये और उसके साथ गाली गलौच करते हुए बेरहमी से मारपीट करने लगे तथा उसके आटो में लोड लोहे की सेंट्रिंग प्लेटें उठाकर दोनों उसके सिर, हाथ, पैर, पीठ में मारे उसी समय उसके परिचित राजा ठाकुर, सचिन शर्मा बीच बचाव करने लगे तो दोनों जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। उसने डर के कारण रविवार को रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी। वहीं घटना की जानकारी लेकर पुलिस ने आरोपितों पर धारा- 294, 323, 307, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है ।
सोशल मीडिया से घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा आरोपितों की तलाश कर जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तारी करने का आदेश दिया गया। गिरफ्तारी के लिए गठित की गई है टीम के द्वारा फरार आरोपित चंदन सिंह एवं अभिषेक दुबे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। (हि.स.)

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 3668, नए 418

Mon Oct 12 , 2020
इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 418 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 2471 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 74726 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 888 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 2034 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 29938 हो गई है। […]