बड़ी खबर

सरकारी कर्मचारियों को अल्टीमेटम, 16 अक्तूबर तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो दफ्तर में नो एंट्री

नई दिल्ली। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने एक बड़ा आदेश जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के जिन कर्मचारियों (employees) ने अब तक वैक्सीन (Vaccine) की एक भी डोज नहीं लगवाई है वह 16 अक्तूबर (16 October) से दफ्तर में प्रवेश नहीं (no entry into office) पा सकेंगे।

डीडीएमए (DDMA) ने जारी आदेश में कहा है कि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को 16 अक्तूबर से तब तक दफ्तर आने की इजाजत नहीं होगी जब तक कि उन्हें वैक्सीन की पहली डोज (One Dose) न लग जाए।

आदेश में बताया गया है कि डीडीएमए की 29 सितंबर को हुई बैठक में सभी सरकारी कर्मचारियों, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मचारियों और शिक्षकों व सभी स्कूल या कॉलेज स्टाफ के लिए 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी होगा क्योंकि, ये लोग आम लोगों के लगातार संपर्क में आते रहते हैं।

Share:

Next Post

CM चन्नी के लिए सिद्धू के बिगड़े बोल, कहा-2022 में कांग्रेस को डुबो देगा

Fri Oct 8 , 2021
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में अब भी सब कुछ सही नहीं है। नवजोत सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को कुर्सी से हटने पर मजबूर कर दिया लेकिन खुद सीएम नहीं बन पाए। इसके लिए उनकी छटपटाहट एक बार फिर सामने आई है। वायरल हो रहे एक वीडियो में सिद्धू खुद को सीएम न बनाए जाने पर […]