बड़ी खबर

दिल्‍ली के त्रिलोकपुरी इलाके में लावारिस बैग मिलने से हड़कंप, बैग के अंदर से निकली ये चीजें

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक बार फिर दो संदिग्ध बैग (Unidentified Bag in Delhi) मिले, जिसके हड़कंप मच गया और मौके पर दिल्ली पुलिस के अलावा बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंच गई. हालांकि जांच में पता चला है कि किसी व्यक्ति का बैग है, जो यहां छूट गया था. बता दें कि इससे पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में भी एक बैग में आईईडी बरामद हुई थी, जिसे नियंत्रित विस्फोट के जरिए निष्क्रिय किया गया था.

लावारिस बैग मिलने से हड़कंप
पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके (Trilokpuri Area) में संदिग्ध बैग मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया और तुरंत मौके पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के कई अधिकारी पहुंच गए. सुरक्षा के लिहाज से बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि त्रिलोकपुरी इलाके से दो अज्ञात बैग के बारे में फोन आया था, जिसके बाद जांच शुरू की गई. बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरी दिल्ली में अलर्ट है और राजधानी दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


बैग से मिली ये चीजें
दो लावारिस बैगों से एक लैपटॉप, एक चार्जर और पानी की बोतल मिली है. पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया, ‘हमें फोन आया था कि 2 लावारिस बैग मेट्रो पिलर के नीचे मिले हैं, इसके बाद हम यहां पहुंचे. जांच में पता चला कि ये बैग किसी व्यक्ति का है. बैग के अंदर एक लैपटॉप, चार्जर और कुछ जरूरी सामान मिले हैं. जिनका बैग है उस व्यक्ति की पहचान कर ली गई है और उनसे संपर्क कर लिया गया है. जल्द ही सामान सौंप दिया जाएगा.’

गाजीपुर में लावारिस बैग में मिला था IED
इससे पहेल 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर गाजीपुर फूल मंडी के पास एक लावारिस बैग (Unclaimed Bag found in Ghazipur) मिला था, जिसमें IED (Improvise explosive device) रखा गया था. बैग में बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, लोकल पुलिस और NSG की टीम ने पहुंची. इसके बाद मौके पर जेसीबी बुलाकर एक बड़ा गड्ढा खोदा गया और इसमें आईईडी को ब्लास्ट कराकर निष्क्रिय कर दिया गया.

अभी भी चल रही है गाजीपुर मामले की जांच
गाजीपुर मंडी में विस्फोटक किसने रखा, इसकी जांच अभी की जा रही है. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आईईडी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं और जांच कर रही है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर बैग में आईईडी किसने रखा था, कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जाना था.

Share:

Next Post

यूपी चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने जारी की 30 नेताओं की सूची

Wed Jan 19 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) में पहले चरण के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए भाजपा (BJP) ने चुनाव प्रचार (Campaigning) के लिए 30 नेताओं की सूची (List of 30 leaders) जारी कर दी (Released) है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित […]